Friday, 4 October, 2024

बी-आर्क पेपर में पतंग-उत्सव तथा पसंदीदा कार्टून से जुड़े प्रश्न पूछे

जेईई-मेन 2021 परीक्षा में पहले दिन हुआ बीआर्क व बी प्लानिंग का पेपर

न्यूजवेव @ कोटा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई-मेन फरवरी-2021 परीक्षा में 23-फरवरी को बी-आर्क तथा बी-प्लानिंग का पेपर दो-पारियों में हुआ। एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि बी-आर्क के ड्राइंग-सेक्शन में दिलचस्प प्रश्न पूछे गए। ड्राइंग सेक्शन में जहां एक और “पतंग-उत्सव” के चित्रण पर प्रश्न पूछा गया तो दूसरी और अपने “पसंदीदा-कार्टून” को ड्राइंग-शीट पर उकेरने की कला को भी परखा गया। ड्राइंग-सेक्शन के प्रश्न में एक “ओल्ड-लेडी” का रफ-स्केच दिया गया था तथा विद्यार्थियों को इसे रंगों के माध्यम से सौंदर्य-प्रदान कर पुन: स्केच करने के लिए कहा गया था। 100-अंको के ड्राइंग-सेक्शन में कुल 2-प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक प्रश्न 50-अंकों का था। दोनों ही प्रश्नों में विकल्प उपलब्ध थे।

*कोणार्क सूर्य-मंदिर व लोटस-टेंपल की स्थापत्य-कला के प्रश्न पूछे गए*
एप्टिट्यूड-टेस्ट के कुल 50-प्रश्नों में उड़ीसा स्थित प्रसिद्ध कोणार्क सूर्य-मंदिर तथा राजधानी दिल्ली में स्थित लोटस-टेंपल के आर्किटेक्चर के नाम से संबंधित प्रश्न पूछे गए। अन्य प्रश्न 3-डी चित्रों के एलिवेशन, फ्रंट-व्यू साइड-व्यू पर आधारित थे।
परीक्षार्थी अंजलि ने बताया कि एप्टिट्यूड-टेस्ट का पैटर्न पिछले वर्ष जैसा ही था। गणित में कुल 30-प्रश्न थे। 20 प्रश्न वस्तुनिष्ठ तथा 10 प्रश्न न्यूमैरिक-रिस्पांस से संबंधित थे। उपरोक्त 10 प्रश्नों में से विद्यार्थियों को कोई पांच-प्रश्न हल करने थे, इन प्रश्नों को नेगेटिव मार्किंग से मुक्त रखा गया था।
गणित के क्वेश्चन-पेपर का डिफिकल्टी-लेवल सामान्य रहा। अलजेब्रा में क्वाड्रेटिक-इक्वेशन, प्रोग्रेशंस से सामान्य स्तर के प्रश्न पूछे गए। कैलकुलस में डिफरेंशियल-इक्वेशन से पूछा गया प्रश्न स्तरीय था। वेक्टर एवं 3-डी से पूछे गए प्रश्नों का स्तर भी सामान्य रहा।
*पेपर पैटर्न में कोई बदलाव नही*
बी-आर्क का पेपर निर्धारित पैटर्न पर ही रहा। गणित में 30-प्रश्न, एप्टिट्यूड में 50-प्रश्न तथा ड्राइंग-सेक्शन में कुल 2-प्रश्न पूछे गए। कुल प्रश्नों की संख्या-82 तथा पूर्णांक-400 थे। गणित एवं एप्टिट्यूड में सभी प्रश्न 4-अंकों के थे। नेगेटिव मार्किंग +4/-1 की रही। गणित के 10 न्यूमैरिक-रिस्पांस प्रश्नों में से कोई 5-प्रश्न हल करने थे तथा न्यूमैरिक-रिस्पांस प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग नहीं थी।

(Visited 257 times, 1 visits today)

Check Also

IIT, IIM की तर्ज पर देश में खुलेंगे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अकाउंटिंग (IIA)

मोहनलाल सुखाड़िया विवि एवं इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन(IAA) की अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में 150 रिसर्च पेपर प्रस्तुत …

error: Content is protected !!