Thursday, 28 March, 2024

‘शॉपिंग कॉर्निवल’ में लुभाएंगे विभिन्न राज्यों के मशहूर उत्पाद

कोटा में 24 व 25 अप्रैल को एक ही छत के नीचे दिखेगा महिला उद्यमियों के ‘सृजन का आंगन’
न्यूजवेव कोटा
महिलाओं के हुनर एवं सृजन को सशक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से कोटा में 24 व 25 अप्रैल को दो दिवसीय शॉपिंग कॉर्निवल आयोजित किया जा रहा है। जेसीआई कोटा एलीगेन्स की अध्यक्ष जेसी याशिका विजय ने बताया कि झालावाड़ रोड़ स्थित माहेश्वरी भवन में ‘द शॉपिंग कॉर्निवल में एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रांतों के मशहूर उत्पादों की झलक देखने को मिलेगी। शहरवासी यहां परिवार सहित खरीदारी के साथ फूड कोर्ट का आनंद भी उठा सकेंगे। प्रोजेक्ट चेयरपर्सन जेसी तृप्ति नागर ने कहा कि इस अनूठे कॉर्निवल में पहली बार 75 स्टॉल्स पर हर तरह के आकर्षक उत्पाद दिखाई देंगे। कार्निवल में सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
वुमन आंत्रप्रिन्यौर के लिये बनेगा ऑनलाइन मंच 

प्रोजेक्ट प्रबंधक जेसी नीलम विजय ने बताया कि सुसज्जित शॉपिंग कॉर्निवल उन महिला उद्यामियों को प्रोत्साहित करेगा जो अपने मौलिक सृजन के साथ आगे बढ़ना चाहती हैं। इसे वुमन स्टार्टअप के रूप में भी देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि जल्द ही जेसीआई एलीगेन्स महिला उद्यमियों को अपने उत्पाद बेचने के लिए ऑनलाइन मंच प्रदान करेगा। इस हाट में आने वाले प्रत्येक व्यापारी व ग्राहक को वोट के लिये प्रेरित करेंगे।
प्रोजेक्ट सलाहकार जेसी ऋचा विजय ने बताया कि शॉपिंग कॉर्निवल में फोटो सेशन, लक्की ड्रा, ग्रुप व किट्टी कॉन्टेस्ट, ग्रुप ड्रैस थीम इत्यादि रोचक प्रतियोगिताओं से महिला संगठनों को पुरस्कृत किया जायेगा। बिजनेस वाइस प्रेसिडेंट कृतिका हेमनानी के अनुसार कॉर्निवल में जेसीआई के बी टू बी प्रोजेक्ट के तहत व्यापार को साझा कर अपने आर्थिक विकास के लिये प्रशिक्षण दिया जायेगा। सचिव जेसी अनुषा जैन ने बताया कि ऐसी जरुरतमंद महिलायें जो विपरीत हालात में घर खर्च संभालते हुये व्यापार चला रही है, उनकी मदद के लिये जेसीआई कोटा एलीगेन्स ने निःशुल्क प्लेटफॉर्म दिया है। प्रोजेक्ट को-चेयरपर्सन जेसी चंचल नागर ने बताया कि कॉर्निवल कोटा में पहला प्रयास है जिसमें हैंडीक्रापट से लेकर इम्पोर्टेड आइटम्स रहेंगे। कॉर्निवल में कोटा के विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक व स्वयंसेवी संस्थाओं को जोड़ने के लिये 30 सदस्यों की टीम बनाई गई है।
आय से होगी जरूरतमंदों की मदद
कोषाध्यक्ष जेसी अर्चना जैन ने बताया कि कॉर्निवल मे विशेष स्कीम व सेल के तहत कम रेट पर विशिष्ट बिक्री के लिये उपलब्ध होंग। इसकी आय से वर्षभर सामाजिक व जरुरतमंद लोगों की मदद की जायेगी। इस अवसर पर प्रमोटर राहुल पारेता, संरक्षक जेसी मेघना शेखावत, जेसी गार्गी चौहान, जेसी स्मिता पाटनी, जेसी हेमाली जैन, जेसी रीटा मेवाडा, जेसी बबिता शर्मा, जेसी सुप्रीया मंडलोई, जेसी निशि नागर, जेसी ज्योति सारा, जेसी कविता जैन, जेसी अनिता रोहिडा, जेसी मोनिका विजय, जेसी अलका विजय, जेसी स्नेहा जैन, जेसी सुनिता जैन व जेसी अनिषा चौधरी उपस्थित रहे।

(Visited 297 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी की इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में 214 रिसर्च पेपर पढे़

न्यूजवेव@ कोटा कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी (CPU-Kota) के स्कूल ऑफ फार्मेसी विभाग द्वारा फार्मास्युटिकल, लाइफ साइंस …

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: