Friday, 29 March, 2024

एलन टैलेंटेक्स-2019 लांच, प्रतिभाओं को 1.25 करोड़ के पुरस्कार

– 25 राज्यों के 300 शहरों में 450 केन्द्रों पर होगी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा
– चयनित विद्यार्थियों को सत्र 2018-19 के लिए 90 प्रतिशत तक मिलेगी स्कॉलरशिप

न्यूजवेव कोटा

एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट ने देश के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए ‘एलन टैलेंटेक्स-2019’ परीक्षा की घोषणा की है। निदेशक राजेश माहेश्वरी एवं नवीन माहेश्वरी ने बुधवार को परीक्षा के बुकलेट, प्रचार सामग्री और ब्रोशर का विमोचन किया।

टैलेंटेक्स के लिए 25 राज्यों के 300 शहरों में 450 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। देश के 7 जोन में यह परीक्षा तीन अलग-अलग तिथियों ली जाएगी। 9 सितम्बर, 2018 को मुम्बई में, 21 एवं 28 अक्टूबर को शेष जोन में यह परीक्षा होगी। रिजल्ट नवंबर के अंतिम सप्ताह में जारी होगा।

निदेशक राजेश माहेश्वरी ने कहा कि देशभर में विद्यार्थियों को कॅरिअर में प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष संस्थान द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर यह परीक्षा आयोजित की जाती है। इसमें उन्हें योग्यता परखने का अवसर मिलता है।

निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि टैलेंटेक्स-2018 में कक्षा-5 से 10 एवं कक्षा-11 के साइंस स्टूडेंट के भाग ले सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए टैलेंटेक्स के पंजीयन शुरू कर दिए गए। ऑनलाइन आवेदन www.tallentex.com पर या एलन सेंटर्स पर ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है।

साइंस स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा अवसर
टैलेंटेक्स के पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बॉयलोजी व मेंटल एबिलिटी के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। 80 प्रश्नों के पेपर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। कक्षा-5 से 7 तक के विद्यार्थियों के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

90 प्रतिशत तक मिलेगी स्कॉलरशिप
माहेश्वरी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में प्रत्येक कक्षा में श्रेष्ठ स्कोर अर्जित करने वाले होनहार विद्यार्थियों को 1.25 करोड़ के पुरस्कार दिए जाएंगे। इन विद्यार्थियों को सत्र 2018-19 के अकादमिक सत्र के लिए 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जाएगी। कक्षा 10 व 11 के टॉपर्स को 2 लाख एवं द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को 1 लाख का ईनाम दिया जाएगा। इसके अलावा कक्षा-8 व 9 में टॉपर्स को 1 लाख तथा कक्षा-5 से 7 तक के टॉपर्स को 50 हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

(Visited 148 times, 1 visits today)

Check Also

एलन स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट (ASAT) 24 व 31 मार्च को

कक्षा 10 से 11 में जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए कक्षाएं 27 मार्च से न्यूजवेव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: