RTU एवं AICTE के साझा तत्वावधान में उच्च तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता सुधार करने की पहल
न्यूजवेव @ कोटा
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में AICTE के सहयोग से, सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों व वरिष्ठ शिक्षकों हेतु “मानवीय मूल्यों की शिक्षा” पर 9 से 13 जुलाई तक पांच दिवसीय ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन हुआ। समन्वयक प्रो.बी.पी.सुनेजा ने बताया कि वर्कशॉप में 300 शिक्षक प्रतिभागियों तथा आरटीयू से जुडे़ कॉलेजों के 100 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। वर्कशॉप में रोज तीन सत्र हुये। सुबह के दो सत्रों में विशेषज्ञों ने प्रजेंटेशन के जरिये एजुकेशन में मानवीय मूल्यों पर जानकारी दी। सांयकालीन सत्रों में प्रतिभागियों की शंकाओं को दूर किया गया। 13 जुलाई को वर्कशॉप के समापन सत्र को ‘‘मानवीय मूल्य शिक्षा की राष्ट्रीय समन्वय समिति‘‘ के चेयरमैन प्रो. रजनीश अरोरा, AICTE चेयरमैन सहस्त्रबुध्दे व RTU कुलपति प्रो आर ए गुप्ता ने सम्बोधित किया।
RTU कुलपति प्रो.आर. ए. गुप्ता ने कहा कि राज्य में तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिये मानवीय मूल्यों की उपयोगिता को पाठ्यक्रम में इस विषय को शामिल किया है। साथ ही, इसे व्यवहार में लाने के लिए ‘आनंदम’ जैसे कार्यक्रमों को कोर्स में सम्मिलित कर छात्रों को सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए भी प्रेरित किया है। उन्होंन RTU द्वारा इंजीनियरिंग एजुकेशन को रोजगार से जोड़ने की दिशा में किये जा रहे विभिन्न नवाचारों की जानकारी दी। प्रो. गुप्ता ने शिक्षकों से कहा कि आज युवा पीढ़ी को मानवीय मूल्यों की शिक्षा के माध्यम से उनकी समाज व राष्ट्र के विकास में समुचित भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित करना होगां। प्रो. गुप्ता ने AICTE को विश्वास दिलाया कि यूनिवर्सिटी द्वारा आने वाले समय में भी ऐसी उपयोगी वर्कशॉप के जरिये शिक्षकों को भी अपडेट किया जायेगा। उन्होंने कार्यशाला में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के 100 से अधिक शिक्षकों की सक्रीय भागीदारिता के लिये समन्वयक प्रो.सुनेजा व समस्त प्रतिभागियों का आभार जताया।