Friday, 30 January, 2026

श्री मेहंदीपुर बालाजी मंदिर को रेल सेवा से जोडा जाये

लोकतंत्र रक्षा मंच, राजस्थान ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन भेजकर मांग की
न्यूजवेव @ कोटा
लोकतंत्र रक्षा मंच, राजस्थान के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष हनुमान शर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन भेजकर मांग की कि विश्व के प्रसिद्ध मंदिर श्री मेहंदीपुर बालाजी, राजस्थान को रेल सेवा से जोडा जाये।


भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने बताया कि देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु वर्षपर्यंत इस चमत्कारिक मंदिर पर दर्शन के लिये आते रहते हैं। मान्यता है कि श्री मेहंदीपुर बालाजी अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण कर संकट दूर करने वाले चमत्कारी बालाजी है।
क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य हनुमान शर्मा ने कहा कि दिल्ली-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन पर उतरकर श्रद्धालुओं को 44 किमी सड़क मार्ग से जाना पडता है। इसी तरह, दिल्ली-जयपुर-आगरा रेल मार्ग पर बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर उतरकर 40 किमी सडक मार्ग से जाना पडता है। इसमें जो रेल मार्ग सुगम हो और यात्रियों को रेल मार्ग से सुविधा मिल सके ऐसे मार्ग का चयन कर इसे रेल सेवा से जोडा जाये।
शर्मा ने कहा कि अक्टूबर,2019 में तत्कालीन रेल मंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने आये थे। उस समय स्थानीय ओर दर्शनार्थियों ने उनसे मंदिर को रेल सेवा से जोडने का अनुरोध किया था। तब रेल मंत्री ने अधिकारियों से बात करके प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये थे। लेकिन उसके बाद लाखों श्रद्धालुओं की इस मांग पर अमल नहीं हो सका।

(Visited 8 times, 8 visits today)

Check Also

मेड़तवाल समाज का अनूठा परिचय सम्मेलन 31 जनवरी को खैराबाद में

– समाज में जीवनसाथी चुनने के लिये प्रतिभागी आमने-सामने बैठकर परिचय देंगे – अलग-अलग सेशन …

error: Content is protected !!