Sunday, 25 January, 2026

गाय, गंगा, गुरु, गायत्री एवं गीता की रक्षा से बचेगा सनातन धर्म – आचार्य धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वरधाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के साथ योग गुरू रामदेव पहुंचे  गो महोत्सव में
न्यूजवेव @ रामगंजमंडी
रामगंजमंडी के औद्योगिक क्षेत्र फतेहपुर में आयोजित तीन दिवसीय श्रीराम कथा एवं गो महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को योग गुरू बाबा रामदेव भी आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के साथ मंच पर पहुचे। दोनों ने सभी हिंदुओं से अपील की कि वे गो माता के पालन को बढ़ावा देने के लिए एक हिंदू एक गाय का संकल्प लेकर जायें।


बाबा रामदेव ने कहा कि पहली बार बागेश्वरधाम सरकार के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की सभा में आकर गर्व महसूस हुआ। हमने बचपन से आज तक अपने हाथों से गोबर उठाकर गो माता की सेवा की है। देश के 100 करोड़ से अधिक सनातनी हिंदू जब गौ माता को अपनी माता समान मानते हैं तो इसे राष्ट्रमाता नहीं विश्व माता का दर्जा दिया जाये।
उन्होंने सभी गो भक्तों से अपील की कि वे यहां से संकल्प लेकर जाए कि हम अपने घर में गौ माता का पालन जरूर करेंगे। अपने गांव-कस्बे में गोचर भूमि या चारागाह है उसकी रक्षा करने के लिए समितियां बनाये। कोई चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करें तो उसे गांव से बाहर निकाल दें। पुरानी परंपरा के अनुसार, हर गांव में एक ग्वाल रखें जो गायों को चराने ले लाये।
उन्होेंने कहा कि गाय के लिए हम ₹1 से लेकर ₹100 तक प्रतिदिन निकालें। सभी अपने धर्म के लिए दान करते हैं तो हिंदू भी अपनी गौ माता के लिए रोज ₹10 दान करें। आज से संकल्प लेकर जाएं कि हम गौ माता की रक्षा के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं रोज पवित्र गोमूत्र पीता हूं। आपको भी पिलाता हूं। उन्होंने योग करते हुये अपने पेट को घूमते हुये दिखाया और कहा कि प्रतिदिन रोज सुबह सवेरे गोमूत्र का सेवन करने से आपका पेट भी मेरी तरह घूमने लगेगा।
एक हिंदू-एक गाय का संकल्प लें


बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत में गाय, गंगा, गुरु,गायत्री और गीता इन पांच की अपने रक्षा कर ली तो पूरा सनातन धर्म सुरक्षित रहेगा। हमने देश-विदेश में बहुत कथाएं की है। किंतु ऐसी कथा पहली बार देखी कि हजारों गो भक्त ट्रैक्टर ट्रॉली पर चढ़कर व फायर ब्रिगेड पर चढ़कर कथा सुन रहे हैं। धर्म के प्रति इतना अनुराग वीर भूमि राजस्थान में ही हो सकता है। आचार्य शास्त्री ने मंत्र दिया कि गौशाला नहीं उपाय, एक हिंदू एक गाय। गोपालन हमारे हिंदू संस्कृति का अंग है और यदि हिंदू समाज को मजबूत करना है तो गोपालन को पुनः बढ़ावा देना होगा। हर घर में गौ माता दिखनी चाहिये।
हर गांव में ग्वाला की परंपरा शुरू हो
धर्म सभा में शनि धाम के मदन महाराज ने कहा कि अपने गांव में गोपालन की व्यवस्था फिर से शुरू करें। जिस घर में गौ माता होगी वह घर स्वर्ग बन जायेगा। उन्होने कहा कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस कथा के माध्यम से समाज में गोपालन के प्रति जागरूकता पैदा की है। हमारे गांव-गांव में गांव ग्वाला की परंपरा को पुनर्जीवित करने के लिय हम मिलकर सहयोग करें। इस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा की कि बाबा रामदेव और मदन महाराज की इच्छानुसार हम गांव ग्वाल को उचित मानदेय भी देंगे।

(Visited 8 times, 8 visits today)

Check Also

रामगंजमंडी में विराट गौ महोत्सव का आगाज करेंगे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री

आगाज : 22 जनवरी को विशाल कलश यात्रा एवं दीपोत्सव में उमडेगा जनसैलाब न्यूजवेव @ …

error: Content is protected !!