Monday, 29 April, 2024

पं. शिवकुमार शास्त्री के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा

न्यूजवेव@ कोटा
श्रावण मास में पंडित शिव कुमार शास्त्री के मुखारविंद से श्री त्रिमूति मंदिर पार्क वाले बालाजी कोटा जंक्शन पर शिव महापुराण कथा का पवित्र आयोजन सम्पन्न हुआ। मंगलवार को कथा में सामूहिक हवन के साथ विधी विधानपूर्वक पूर्णाहूति हुई।
मंदिर पुजारी शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि पंडित शास्त्री ने शिव महापुराण की महिमा, शिवजी का काम पर विजय, सती विवाह, शिव दक्ष का विशेष प्रसंग, पार्वती जन्म, शिव पार्वती विवाह, गणेश जी का जन्म, जालन्धर उद्धार, शंख चूड़ वध, ब्रह्मा विष्णु सृष्टि वर्णन कर सैकडों श्रद्धालुओं को भक्तिभाव के पुण्य से लाभान्वित किया। इस अवसर पर सुमधुर भजनों की रसधार पर महिला श्रद्धालुओं ने नृत्य कर वातावरण में भक्तिवर्षा की। पंडित शास्त्री ने नारी शक्ति पर विशेष जोर देते हुवे माता अनुसुईया, माता शबरी सती सावित्री आदि के प्रेरक प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया।

(Visited 141 times, 1 visits today)

Check Also

वर्ग विशेष की 100 % वोटिंग की बात करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दे जनताः मुख्यमन्त्री

सीएम-डिप्टी सीएम ने बिरला के लिए किया प्रचार न्यूजवेव@कोटा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री …

error: Content is protected !!