Monday, 13 January, 2025

कोरोना पर सभी उपयोगी एप के लिये ई-बुक लांच

नवनीत कुमार गुप्ता
न्यूजवेव @ नई दिल्ली
कोरोना महामारी के दौर में इन दिनों कई मोबाइल एप लोगों तक नवीनतम जानकारी एवं सूचनायें पहुंचा रहे हैं। संकट के समय कई सरकारी संस्थायें भी एप्लीकेशन बेस्ड एप डवलप कर विविध कार्यों को अंजाम दे रही हैं। एकेडमी ऑफ साइंटिफिक एंड इनोवेटिव रिसर्च (AcSIR) के शोधार्थी ने विभिन्न एप्स को एक साथ देखने के लिये एक बुक का वेब एडिशन लांच किया है। शोधार्थी राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं सूचना स्रोत संस्थान में विज्ञान संचार के क्षेत्र में रिसर्च करने में संलग्न हैं। शोधार्थियों में अल्पना साहा, अंकिता राठौर, बीजू धर्मापालन, कपिल त्रिपाठी, नवनीत गुप्ता व सबिता यादव ने इसे कम्पाइल किया है।

इस बुक में 45 प्रमुख मोबाइल एप्स की जानकारी दी गई है। इनमें मुख्य रूप से आरोग्य सेतू , इंडिया साइंस, बिहार साथी, सीजी कोविड ई-पास, कोप ओडिशा, कोरोना मुक्त हिमाचल, कोरोना वॉच, कोरेन्टाइन, कोवा पंजाब, कोविड केयर, कोविड केयर केरल, कोविड ई-बाजार, कोविड कोरेन्टाइन मॉनिटर, कोविड फीडबैक, कोविड-19 कनेक्ट, ड्राईवर सेवा, फाईट कोविड, हरियाणा सहायक, जन सहायक, कवच, महाकवच, एमपी कोविड रिस्पान्स एप, निरामया, नोएडा आपूर्ति सुविधा सेवा, क्वारेंटाइन वॉच, सहयोग, संयम कृटैकर एवं ट्रेस टूगेदर और यूपी सेल्फ कोरेन्टाइन एप आदि उपयोगी हैं।
आरोग्य सेतु सहित कई उपयोगी एप
शोधार्थी ने यह बुक राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं सूचना स्रोत संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.जी.महेश के मार्गदर्शन में तैयार की है। ये सभी एप विभिन्न विषयों की नवीनतम सूचनाओं पर निर्मित है। आरोग्य सेतू एप भारत सरकार द्वारा विकसित एप है। भारत सरकार ने कोविड-19 का सामना करने और स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में विकसित इस एप को अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। यदि कोई व्यक्ति ऐसे रास्तों से गुजरा जा रहा है जहां कोई संक्रमित हो तो यह एप आपको सूचित कर देता है। यह ब्लूटूथ और उस क्षेत्र के आंकड़ों से तैयार सामाजिक ग्राफ द्वारा संभव है। आरोग्य सेतू एप एंड्रोइड और आईओएस पर 11 विभिन्न लैंग्वेज में उपलब्ध है। यदि आपके आसपास कोई कोरोना पॉजिटिव है तो एप द्वारा इसकी सूचना तुरंत मिल जाती है।
इंडिया साइंस एप पर कोरोना से जुडे़ दैनिक बुलेटिन, विडियो सहित अनेक उपयोगी जानकारियां उपलब्ध है। इसमें अनेक राज्यों सरकारों द्वारा विभिन्न बाहरी राज्यों में फंसे नागरिकों व प्रवासी मजदूरों के लिए विकसित एप की जानकारी भी है। इसके अलावा कोरोना वायरस से जुडी अपडेट जानकारी देने वाले कुछ महत्वपूर्ण एप भी हैं।

(Visited 345 times, 1 visits today)

Check Also

राजस्थान में 13 नवंबर को होगी गौ विज्ञान परीक्षा

सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत ने किया पोस्टर विमोचन, 16 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग …

error: Content is protected !!