Thursday, 13 February, 2025

श्रीमद् भागवत अमृत ज्ञान सप्ताह का शुभांरभ 21 मार्च से

स्टेशन रोड स्थित श्रीराम मंदिर में कलश यात्रा से प्रांरभ होगा धार्मिक आयोजन

न्यूजवेव@ कोटा

शहर में 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा अमृत ज्ञान सप्ताह का शुभांरभ 21 मार्च रविवार से किया जायेगा । कथा का आयोजन प्रतिदिन स्टेशन रोड स्थित माधव सत्संग भवन श्रीराम मंदिर में दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक किया जायेगा। भागवत कथा 27 मार्च तक चलेगी और प्रतिदिन अलग-अलग प्रंसग का व्याख्यान कथावाचक आचार्य पूज्य श्री कैलाश जी तेहरिया के मुखवाणी से किया जायेगा।
डॉ. जगदीश शर्मा ने बताया कि 21 मार्च रविवार को प्रात 9 बजे सर्वप्रथम कलश यात्रा निकाली जायेगी। यह कलश यात्रा महारानी जी की धर्मशाला से प्रांरभ होकर राम मंदिर में पहुंचकर सम्पन्न होगी। उसके उपरांत श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सायं 3 बजे से प्रांरभ होगा।

22 मार्च सोमवार कथा में महाभारत, शुक्रदेव व राजा परीक्षित जन्म वराह अवतार करदम देव-हुति विवाह, 23 मार्च मंगलवार को कपिल चरित्र, शिव पार्वती विवाह, धु्रव चरित्र, प्रहलाद चरित्र, 24 मार्च बुधवार को समुद्र मंथन, मोहिनी अवतार, वामन अवतार, राम जन्म व सीता-राम विवाह, 25 मार्च गुरूवार को श्रीकृष्ण जन्म नंदोत्सव, श्रीकृष्ण बाल लीला, गिर्राज पूजन का वर्णन सुनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी दिन भगवान के श्रीचरणों में छप्पन भोग की महाप्रसादी का आयोजन भी किया जायेगा।
26 मार्च शुक्रवार को महारास, कंसवध, गोपी उद्धव संवाद, कृष्ण रूकमणी विवाह, 27 मार्च शनिवार को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, भवगत उत्तर पूजन के प्रंसग के वाचन के साथ  इस धार्मिक आयोजन का विधिवत समापन भी किया जायेगा। उन्होंने नागरिकों से मास्क व पायजामा पहनकर धार्मिक कथा में भाग लेने का आव्हान किया है।

(Visited 626 times, 1 visits today)

Check Also

समाज के युवा अपने भीतर नये संकल्प की शक्ति पैदा करें -सेठिया

राष्ट्रीय युवा दिवस : श्री मेडतवाल नवयुवक संघ, ब्यावरा के स्वर्णिम महोत्सव में हुआ सामाजिक …

error: Content is protected !!