न्यूजवेव @ नई दिल्ली
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉ रनदीप गुलेरिया ने कहा कि कोविड-19 टीका आठ से दस महीने तक संक्रमण से पूरी सुरक्षा देने में सक्षम हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि टीके का कोई बड़ा दुष्प्रभाव सामने नहीं आया है।
गुलेरिया ने आईपीएस (सेंट्रल) एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “कोविड-19 टीका आठ से दस महीने और शायद इससे भी ज्यादा समय तक संक्रमण से पूरी सुरक्षा दे सकता है।” उन्होंने कहा कि मामलों में उछाल का सबसे बड़ा कारण यह है कि लोगों को लगता है कि महामारी खत्म हो गई है और वे कोविड से बचाव के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड-19 की दूसरी लहर सभी राज्यों में तेज हो जाने से वैक्सीन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही इससे बचाव के मुख्य हथियार होंगे।