- पहले 3 दिन में दोगुना मरीज सामने आ रहे थे
- 500 लेबोरेट्री से 20 लाख नमूनों की जांच की गई
- अब प्रतिदिन 1 लाख कोरोना जांच करने की क्षमता
- COBAS-6800 मशीन राष्ट्र को समर्पित
न्यूजवेव @ नईदिल्ली
कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रति जनजागरूकता बढ़ने तथा प्रभावी रोकथाम करने से भारत में इसके दोगुना संक्रमण होने की अवधि अब 3 दिन से बढकर 14 दिन हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरूवार को यह जानकारी देते हुये राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) में COBAS-6800 मशीन राष्ट्र को समर्पित की।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एनसीडीसी के निदेशक डॉ. एस.के.सिंह और वरिष्ठ अधिकारियों से कोविड-19 जांच की मौजूदा स्थिति का आकलन किया। उन्होंने कहा कि हमने रोजाना 1,00,000 जांच करने की क्षमता विकसित कर ली है।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि है जब हमने देश की 359 सरकारी एवं 145 निजी प्रयोगशालाओं सहित 500 प्रयोगशालाओें में कोविड-19 के 20 लाख परीक्षण कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि, NCDC अब कोविड-19 के परीक्षण के लिए पूरी तरह ऑटोमेटेड, रियल टाइम पीसीआर निष्पादन के लिए हाई एंड मशीन COBAS- 6800 से सुसज्जित हो गया है। यह मशीन 1200 नमूनों के हाई थैरोपुट टेस्ट के साथ गुणवत्तापूर्ण, हाई वॉल्यूम परीक्षण उपलब्ध कराएगी।
COBAS- 6800 रोबोटिक्स इनेबल्ड अत्याधुनिक मशीन है जो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में संक्रमण के जोखिम को न्यूनतम करता है क्यांेकि इसे सीमित मानव संसाधन के साथ दूर से प्रचालित किया जा सकता है। इससे वायरल हेपाटाइटिस बी एवं सी, एचआईवी, एमटीबी (रिफैमपिसिन एवं आइसोनियाजाइड रेसिस्टैंस), पैपिलोमा, सीएमवी, क्लैमाइडिया, नैसेरेईया आदि अन्य पैथोजेन का भी पता लगा सकता है। उन्होंने सभी कोरोना वारियर्स का आभार जताया।
कोरोना से मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि तीन दिनों में दोगुना होने का समय बढकर 13.9 दिनों पर आ गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना से मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत ही है जबकि इसकी रिकवरी दर में तेजी से सुधार आया है। आज यह 33.6 प्रतिशत रहा। पिछले 24 घंटों में 14 राज्यों अंडमान एवं निकोबार, अरुणाचल, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दादरा एवं नागर हवेली, गोवा, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, पांडिचेरी व तेलंगाना ने कोविड-19 का एक भी केस दर्ज नहीं हुआ।
14 मई तक देश में कुल 78,003 कोरोना मामले सामने आये जिनमें 26,235 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं तथा 2,549 की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 3,722 नए मामले सामने आए हैं।