Thursday, 12 December, 2024

कारगिल शहीद स्क्वाड्रन लीडर अजय आहूजा को वीरांजलि

न्यूजवेव @ कोटा
भारतीय वायु सेना में कारगिल युद्ध के दौरान 27 मई,1999 का दिन ‘ऑपरेशन विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। कोटा के वीर जांबाज वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर अजय आहूजा की शहादत को 20 वर्ष बाद सभी देशवासी नमन कर रहे हैं। वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोवा ने कहा कि ऑपरेशन सफेद सागर में एक कमांडर के रूप में अजय आहूजा के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

याद दिला दें कि कारगिल की दुर्गम उंचाइयों पर भारतीय सैनिकों का मनोबल बढाते हुये मिग-21 के फाइटर पायलट के रूप में अजय आहूजा ने साहसिक वीरता दिखाते हुये दुश्मनों को भारी क्षति पहुंचाई थी। उन्होंने मिग-21 लडाकू विमान से देश की सीमाओं की रक्षा के लिये अपने प्राणों की परवाह नहीं की और दुश्मनों से लड़ते हुये आज ही के दिन वीरगति को प्राप्त हो गये। देशवासियों के दिलों में उनकी वीर गाथा हमेशा अमर रहेगी।
राजस्थान और कोटा की वीर भूमि को ऐसे अमर शहीद के बलिदान पर गर्व है, जो भारत माता की रक्षा के लिये सब कुछ न्यौछावर कर बैठे। विजयी दिवस पर साहसिक वीर को शहरवासियों की ओर से शत-शत नमन!

(Visited 471 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!