Wednesday, 21 January, 2026

रामगंजमंडी में विराट गौ महोत्सव का आगाज करेंगे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री

आगाज : 22 जनवरी को विशाल कलश यात्रा एवं दीपोत्सव में उमडेगा जनसैलाब

न्यूजवेव @ रामगंजमंडी

श्री बागेश्वर धाम के आचार्य पं. धीरेन्द्र शास्त्री के सान्निध्य में आयोजित विराट चार दिवसीय गौ महोत्सव का आगाज गुरूवार 22 जनवरी को दोपहर 1ः00 बजे भव्य कलश यात्रा से होगा। इस कलश यात्रा में केसरिया साड़ी पहने 21000 से अधिक महिलायें कलश धारण कर कृषि उपज मंडी समिति रामगंज मंडी से शुरूआत करेंगी।


नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए विशाल कलश यात्रा शाम 6ः00 बजे खैराबाद मेला ग्राउंड पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो जाएगी। इस अवसर पर अयोध्या जन्मभूमि पर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की वर्षगांठ के अवसर पर विशाल दीपोत्सव के साथ भगवान श्रीराम की महाआरती होगी। उसके बाद आचार्य पं. धीरेंद्र शास्त्री दिव्य आशीर्वचन देंगे। कलश यात्रा में गो महोत्सव के प्रेरणास्त्रोत प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री एवं रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर भी शामिल होंगे।
अयोध्या सा सजा रामगंजमंडी
आयोजन समिति के प्रवक्ता ने बताया कि विशाल कलश यात्रा के लिये समूचा रामगंजमंडी नगर बासंती रंगों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। समूचे यात्रा मार्ग पर केसरिया पताकाये लहराने लगी हैं। जगह-जगह झंडे एवं स्वागत द्वार लगाये गए हैं। नगरवासियों ने कलश यात्रा में शामिल महिलाओं के भव्य स्वागत की तैयारी की है। कलश यात्रा में 6 से अधिक डीजे पर सुमधुर भजनों की गूंज से उत्सवी वातावरण दिखाई देगा।
श्री बागेश्वर धाम के बालाजी विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा


रामगंजमंडी में आयोजित इस श्रीराम कथा एवं गौ माता महोत्सव के धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत 21 जनवरी को पंचमुखी बालाजी मंदिर में बागेश्वर धाम के बालाजी के विग्रह को विधिपूर्वक विराजित करने से की गई है। यह दिव्य विग्रह मोडक में आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के आवास स्थल चारधाम में विराजित किया गया है।

(Visited 15 times, 15 visits today)

Check Also

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोटा में 11.76 करोड़ से बनेगा रामाश्रय भवन

लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर चार मंजिला भवन में तीमारदारों को निःशुल्क ठहराव व भोजन …

error: Content is protected !!