Friday, 23 January, 2026

बागेश्वरधाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की विराट श्रीराम कथा में पहुंचे 2 लाख श्रद्धालु

रामगंजमंडी में तीन दिवसीय श्रीराम कथा एवं गो महोत्सव का भव्य शुभारंभ
न्यूजवेव @ कोटा

रामगंजमंडी के रीको औद्योगिक क्षेत्र फतेहपुर में शुक्रवार को बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के सान्निध्य में तीन दिवसीय विराट श्रीराम कथा एवं गो महोत्सव का शुभारंभ हुआ। पहले दिन राजस्थान सहित पडौसी राज्य मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश से भी सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे। आचार्य ने कहा कि जीवन में जब भी कोई संकट आये, मन से सिर्फ हनुमानजी को याद कर लेना। सनातन धर्म में एकता के लिये आस्था का ऐसा जनसैलाब दिखना चाहिये।

Hon’ble Governor Meet Shri Dhirendra Shastri

इस ऐतिहासिक श्रीराम कथा के लिये 100 बीघा क्षंत्र में डोमनुमा विराट पंडाल बनाया गया लेकिन पहले ही दिन पांडाल पूरा भर गया। हजारों भक्तों ने खुले मैदान में बैठकर प्रवचन सुने। आचार्य शास्त्री खुले वाहन में कथास्थल पर पहुंचे तो हजारों भक्तों ने जयकारे लगाकर उनका स्वागत किया। मंच पर आने से पहले आचार्य धीरेंद्र ने मंच के पीछे गाय और बछड़े का पूजन करके उसे गो ग्रास और हरा चारा खिलाया। उन्होने वाल्मीकि समाज के 20 लोगों से मुलाकात कर मंच पर उनका सम्मान किया।
राज्यपाल सहित कई राजनेता भी पहुंचे


प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे श्रीराम कथा में शामिल हुए। उन्होने कहा कि बागेश्वरधाम के आचार्य विश्व के सनातन हिंदुओं को एकजुट करने जैसा सराहनीय कार्य कर रहे हैं। हिंदू समाज के सभी वर्गों में एकता और भाईचारा होगा तभी देश और समाज शक्तिशाली बनेगा।
ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर, चित्तौड़ से सांसद सीपी जोशी, विधायक बालमुकुंद आचार्य, भानपुरा पीठ के शंकराचार्य जगतगुरु ज्ञानानंद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक कैलाश, धर्माचार्य निरंजन नाथ अवधूत महाराज, पूज्य साध्वी हेमा सरस्वती, मध्यप्रदेश के विधायक हरदीप सिंह, जिला कलेक्टर कोटा पीयूष सांवरिया, किशनगंज के पूर्व विधायक हेमराज मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि कथा पंडाल में उपस्थित रहे।
शनिवार को अर्जी लगेगी और पर्ची खुलेगी
कथास्थल पर शनिवार को आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगेगा। जिसमें अर्जी लगेगी और चुनींदा पर्ची खुलेगी। शनिवार दोपहर 12 बजे से कथा प्रारंभ होगी, उसके बाद दिव्य दरबार लगेगा।

(Visited 68 times, 68 visits today)

Check Also

कथा व परमात्मा से मोह रखो, कभी साथ नहीं छूटेगा -बाल संत गोविंद

श्रीमद भागवत कथा के विराट पांडाल में हजारों भक्तों ने रात्रि में संकीर्तन किया, 21 …

error: Content is protected !!