Tuesday, 6 May, 2025

उंगली या हाथ कट जाने पर क्या करें

हैंड एवं माइक्रोस्कुलर सर्जरी विशेषज्ञ डॉ.गिरीश गुप्ता हर माह के पहले शुक्रवार कोटा में देंगे परामर्श 
न्यूजवेव @ कोटा
किसी दुर्घटना में उंगली अथवा हाथ कट जाने पर थोडी सी सावधानी रखकर उसे फिर से जोडा जा सकता है। हैंड एवं माइक्रोस्कुलर सर्जरी विशेषज्ञ डॉ.गिरीश गुप्ता ने बताया कि उंगलियां या हाथ के पूरी तरह कट जाने पर कटे अंग को एक प्लास्टिक बैग में डालें और उसका मुंह कसकर बांध दें। एक डिब्बे में बफ भर लें। उसमें सीलबंद बैग को रखकर डिब्बे को सील कर दें। अस्पताल में पहले से सूचित करें तथा रास्ते में मरीज को कुछ भी खाने या पीने को नहीं दें।

Dr Girish Gupta

किसी दुर्घटना में हाथ-पैर में चोट लगने पर साफ कपडे़ से ढक दें एवं लगातार दबाव बनायें रखें। हाथ को उंचाई पर रखें। हाथ या चोटग्रस्त भाग को सहारे के लिये कोई भी ठोस चीज जैसे फोल्डिंग अखबार या लकड़ी के स्केल इस्तेमाल कर सकते हैं। नारायणा मस्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, जयपुर में वरिष्ठ हैंड सर्जन डॉ. गिरीश गुप्ता 5 फरवरी से प्रत्येक माह के पहले शुक्रवार को सुभाष नगर स्थित ज्ञान शांति हॉस्पिटल में रोगियों को परामर्श सेवायें देंगे।


शहर में विशेषज्ञ सेवायें मिलने से किसी दुर्घटना में कटे हुये हाथ या पैर, महसूस कराने वाली नसों व अंगुलियों के चलाने वाले रस्सों का क्षतिग्रस्त होने, जलने या बिजली के करंट से हुई परेशानी, उंगलियों में जन्मजात विकृतियों सहित कॉर्पल टनल सिन्ड्रोम, टेनिस एल्बो व ट्रिगर फिंगर आदि से जुड़ी जटिल बीमारियों का अत्याधुनिक इलाज अब कोटा में ही संभव हो सकेगा।

(Visited 3,616 times, 1 visits today)

Check Also

लोक सेवक जनता की भलाई के कार्यों को प्राथमिकता दें – मुख्यमंत्री

लोक सेवा दिवस- लोकसेवकों को मिला मुख्यमंत्री उत्कृष्टता व राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पुरस्कार न्यूजवेव @ …

error: Content is protected !!