स्वेटर और मास्क वितरण, इंफ़्रारेड थर्मामीटर, सेनिटाइजिंग मशीन और ट्री गार्डस प्रदान किए
न्यूजवेव @ कोटा
राज्यपाल सचिवालय, राजभवन, जयपुर के दिशानिर्देश पर राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा ने कुलपति प्रो. आर.ए. गुप्ता के मार्गदर्शन में यूनिवर्सिटी सोशल रेस्पोन्सिबिलिटी के अंतर्गत गोद लिये गये गांव मोरूकलाँ विद्यालय में छात्रों को स्वेटर और मास्क का वितरण किया। साथ ही विद्यालय को इंफ़्रारेड थर्मामीटर, पेडस्टल सेनिटाइज़र मशीन और सेनिटाइज़र लिक्विड केन प्रदान किए।
मोरूकलॉ और छिपरदा गाँव में पूर्व में लगाए गए पोधों के लिए ट्री गार्डस प्रदान किए गये। दोनों गाँव में प्रोढ़ साक्षरता अभियान चलाया गया । कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ अशोक शर्मा, सहायक नोडल अधिकारी डॉ बी डी गिडवानी, पूर्व सरपंच बसंत और सरपंच नंदलाल मीना, बीएलओ शकील खान के साथ गाँव के प्रोढ़ लोगों ने अभियान में हिस्सा लिया ।
नोडल अधिकारी डॉ अशोक शर्मा ने बताया कि गोद लिये गये गाँवों में आगामी दिनों में राजभवन के निर्देशानुसार अन्य गतिविधियाँ संचालित की जावेगी।