न्यूजवेव@इंदौर
मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज ट्रस्ट, खैराबाद के चुनाव में इंदौर से 3 ट्रस्टी एवं 16 केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित होने पर इंदौर समाज द्वारा मथुरा मांगलिक भवन, बांगडदा रोड पर भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
मेडतवाल वैश्य समाज इंदौर के अध्यक्ष शक्तिनाथ गुप्ता ने बताया कि सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि शहर में समाज की बढती जनसंख्या को देखते हुये नवीन मांगलिक भवन एवं बाहर से पढाई के लिये आने वाले विद्यार्थियों के लिये नये हॉस्टल का निर्माण किया जाना चाहियेेे, इस कार्य में वे अपेक्षित सहयोग करेंगे। खुजनेर से वरिष्ठ भाजपा नेता कैदार गुप्ता काका ने कहा कि समाज में उच्च शिक्षा एवं इलाज के लिये अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये संसाधन जुटाने को प्राथमिकता दी जाये।
मेडतवाल समाज में एकता का संदेश
समारोह में पूर्व जिला कलेक्टर आईएएस रमेशचंद्र भंडारी ने कहा कि अखिल भारतीय मेडतवाल समाज के संशोधित प्रन्यास के निष्पक्ष चुनाव में सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर एकजुटता का संदेश दिया है। प्रन्यास के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष सेठ मोहनदास करोडिया, ब्यावरा ने कहा कि समाज में गांव से शहरों तक सभी पंचायतों को एक सूत्र में बांधकर समाज उत्थान की योजनाओं पर अमल किया जायेगा। नवयुवक संघ एवं महिला मंडल द्वारा परिचय सम्मेलनों के आयोजन पर जोर दिया जायेगा। प्रन्यास के राष्ट्रीय महामंत्री पुरूषोत्तम घाटिया, बकानी ने विश्वास दिलाया कि इंदौर में नये मांगलिक भवन एवं अन्य प्रकल्पों के लिये दरीखाना खैराबाद से हरसंभव सहयोग किया जायेगा। पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु प्रसाद गुप्ता मंडावर ने कहा कि वर्तमान में नई पीढी के लिये परिचय सम्मेलन एवं आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन की बेहद आवश्यकता है।
कार्यक्रम का संचालन प्रदीप गुप्ता एमआरएफ, सीए श्रीनाथ गुप्ता एवं संगठन मंत्री टीकम चंद गुप्ता ने किया। अंत में सह सचिव एवं भजन गायक मनीष गुप्ता ने मां फलौदी की महाआरती प्रस्तुत कर सबका आभार जताया।
नव निर्वाचित ट्रस्टी का हुआ सम्मान-
सम्मान समारोह में इंदौर से निर्वाचित ट्रस्टी विष्णुप्रसाद करोडिया खरा सोना, श्याम सुंदर सिंगी सुपारी वाले, पूर्व एडिशनल कमिश्नर डीसी करोडिया, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती शीला आरएस गुप्ता, राधिकेश सर्राफ, गिरिराज गुप्ता मुरारिया वाले, विष्णुप्रसाद गुप्ता दाना वाले, दामोदर गुप्ता निजामाबाद वाले, मुरलीधर गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, सीए श्रीनाथ गुप्ता, पुरूषोत्तम मोडीवाल, रामनारायण गुप्ता, जगदीश गुप्ता, टीकम चौधरी, राधेश्याम भगत, आशा गुप्ता, धमेंद्र गुप्ता एवं गोपालदास भगत का शाल, उपर्णा व साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। अन्य पंचायतों से जीरापुर पंचायत के अध्यक्ष रामेश्वर टांक, छापीहेडा समाज के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद टांक को भी सम्मानित किया गया।