– समाज में जीवनसाथी चुनने के लिये प्रतिभागी आमने-सामने बैठकर परिचय देंगे
– अलग-अलग सेशन होने से हर वर्ग को समान महत्व मिलेगा
न्यूजवेव@रामगंजमंडी
अखिल भारतीय मेड़तवाल (वैश्य) समाज का एक दिवसीय विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन 31 जनवरी शनिवार को श्री फलौदी सेवा सदन खैराबाद में आयोजित होगा। मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज समिति एवं समाज के निर्वाचित प्रन्यास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस अनूठे सम्मेलन में अविवाहित युवक-युवती बडे़ मंच के स्थान पर आमने-सामने बैठकर अपना परिचय देंगे।
मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज समिति के अध्यक्ष सेठ मोहनदास करोड़िया, राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु प्रसाद करोडिया मंडावर एवं प्रन्यास के निर्वाचित महामंत्री पुरूषोत्तम घाटिया ने बताया कि समाज के पचोर एवं इंदौर में हुये जीवनसाथी परिचय सम्मेलन के बाद अब तीर्थनगरी खैराबाद में यह परिचय सम्मेलन समाज में ही संबंध पक्का करने के लिये लीक से हटकर होगा। इसमें श्री फलौदी महिला मंडल एवं अ.भा. मेड़तवाल नवयुवक संघ की टीमें भी सहयोग करेंगी।

परिचय सम्मेलन के संयोजक पूर्व जिला कलक्टर आईएएस रमेशचंद्र भंडारी ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विवाह योग्य युवक-युवतियों को एक समान अवसर देने के लिये विभिन्न सेशन होंगे। पहला उद्घाटन सत्र प्रातः 9ः30 बजे सबके लिये कॉमन रहेगा। उसके पश्चात् बिजनेस या व्यवसाय करने वाले युवकों के लिये विशेष सत्र होगा। तीसरा सेशन जॉब या किसी प्रोफेशन से जुडे़ युवक-युवतियों के लिये होगा। पहली बार समाज में मांगलिक युवक-युवतियों के लिये भी अलग सेशन रहेगा। एक विशेष सत्र में 30 वर्ष से अधिक उम्र वाले प्रतिभागी आमने-सामने बैठकर परिचय देंगे। अभिभावक उनके पीछे बैठेंगे। इसी तरह, समाज के परित्यक्ता, विधवा, विधुर प्रतिभागियों के लिये भी एक विशेष सत्र होगा।
उन्होंने बताया कि सुझावों के आधार पर समाज ने यह आदर्श परिचय सम्मेलन कम खर्चीला एवं सबके लिये उपयोगी बनाया है। परिचय के लिये बड़ा मंच नहीं होने से युवतियों व ग्रामीण प्रतिभागियों को परिचय देने में कोई झिझक नही होगी। समाज की सभी पंचायतों से सक्रिय समाजबंधु परस्पर मेल-मिलाप करवाने में अहम भूमिका निभायेंगे।
मां फलौदी से मनोकामना करेंगे
इस परिचय सम्मेलन में आने वाले सभी युवक-युवती एवं उनके अभिभावक फलदायिनी श्री फलौदी माता मंदिर में दर्शन कर समाज में सही जीवनसाथी चुनने के लिये मनोकामना करेंगे। समाज में मान्यता है कि आराध्यदेवी मां फलौदी अपने दरबार में भक्तों की मन्नतें अवश्य पूरी करती हैं।
News Wave Waves of News



