समाज के युवाओं को समाज में ही श्रेष्ठ जीवनसाथी चुनने के लिये एक से अधिक विकल्प मिलेंगे
न्यूजवेव @ रामगंजमंडी
अखिल भारतीय मेड़तवाल (वैश्य) समाज का विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन 31 जनवरी 2026 को मंदिर श्री फलौदी माताजी, खैराबादधाम में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज समिति एवं राष्ट्रीय ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
समिति अध्यक्ष सेठ मोहनदास करोड़िया एवं राष्ट्रीय ट्रस्ट महामंत्री पुरुषोत्तम घाटिया ने बताया कि इंदौर परिचय सम्मेलन के बाद यह सम्मेलन समाज में वैवाहिक संबंधों को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रभावी पहल है। इससे जॉब, स्टार्टअप्स एवं गांव-कस्बों एवं शहरों में अपना बिजनेस कर रहे युवक-युवतियों को समाज में ही उपयुक्त जीवनसाथी चुनने का मंच मिलेगा। इससे समाज की एकता, परंपरा और जीवन मूल्यों को मजबूती मिलेगी।
परिचय सम्मेलन के मुख्य संयोजक पूर्व जिला कलेक्टर IAS रमेश भंडारी ने बताया कि परिचय सम्मेलन में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से करीब 1000 से अधिक अभिभावकों व युवक-युवतियों के भाग लेने की संभावना है। परिचय सम्मेलन के लिए ’पारिवारिक परिचय, मंचीय परिचय, भोजन एवं स्वास्थ्य सेवा’ की उत्तम व्यवस्था की जा रही है। इस आयोजन से न केवल समाज के भीतर विवाह योग्य युवाओं को बेहतर विकल्प मिलेंगे, बल्कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे प्रतिभावान युवाओं को एक मंच पर देखने और समझने का अवसर भी मिलेगा। इस आयोजन में कई अनुभवी समाजबंधु मेल-मिलाप करते हुये दोनों पक्षों के बीच अगले दौर की प्रत्यक्ष बातचीत करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
मनौती पूरी होने की उम्मीद
परिचय सम्मेलन का उद्देश्य केवल विवाह संबंधित मिलन ही नहीं, बल्कि समाज के युवाओं में आत्मविश्वास, पहचान और परस्पर संबंधों को भी बढ़ाना है। आयोजकों ने समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में भाग लेकर सफल बनाएं और समाज को नई दिशा देने में योगदान दें। याद दिला दें कि 23 जनवरी को बसंत पंचमी महोत्सव पर समाज के सैंकड़ों युवक-युवतियां फलदायिनी मां फलौदी की चरण पूजा कर भावी जीवन साथी के लिये मनौती करेंगे। इसके एक सप्ताह बाद 31 जनवरी को परिचय सम्मेलन में उनकी मनौती पूरी होने की उम्मीद रहेगी।
News Wave Waves of News



