Friday, 9 January, 2026

मुकेश विजय वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन (VIA) के राजस्थान सह-प्रभारी नियुक्त

न्यूजवेव @नई दिल्ली
वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन (VIA) ने देशभर में संगठन के विस्तार एवं सामाजिक सेवा गतिविधियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कोटा के युवा समाजसेवी श्री मुकेश विजयवर्गीय को राजस्थान सह-प्रभारी (Co-Head of State) नियुक्त किया है।

वीआईए के बोर्ड चेयरमैन एवं वरिष्ठ उद्योगपति श्री महेश गुप्ता द्वारा संस्थापक समिति की अनुशंसा पर श्री मुकेश विजयवर्गीय की सामाजिक प्रतिबद्धता, सक्रिय सहभागिता एवं संगठनात्मक अनुभव को ध्यान में रखते हुए यह नियुक्ति की गई है। नियुक्ति पत्र में उनसे संगठन के संविधान एवं उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करते हुए राजस्थान में सदस्यता अभियान को तेज करनेे, प्रदेश स्तरीय टीम का गठन तथा मार्च 2026 तक राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने की अपेक्षा की है।

उनको यह दायित्व भी सौंपा गया कि वे समाज के उन जरूरतमंद परिवारों की पहचान कर उन्हें सहायता दिलाने में सहयोग करें, जो व्यापार में घाटा, शिक्षा, चिकित्सा या अन्य गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हों। याद दिला दें कि वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन (VIA) एक गैर-लाभकारी संस्था है, जो वैश्य समाज के उद्यमियों, बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों को एक राष्ट्रीय मंच पर लाकर सेवा, सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और सामाजिक उत्थान के लिए कार्य कर रही है।

राजस्थान के सह-प्रभारी मुकेश विजयवर्गीय ने इस दायित्व के लिये राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने बताया कि वीआईए के कार्यक्रमों में शिक्षा एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी, कानूनी सहायता, वरिष्ठ नागरिक सहयोग, कौशल विकास व प्रशिक्षण, स्वास्थ्य सेवाएं, खेल, कला, साहित्य एवं संस्कृति से जुड़े व्यक्तियों का समर्थन, उद्यमियों, महिलाओं एवं युवाओं को एक मंच पर लाने जैसे कई सामाजिक कायों से संस्था को सशक्त बनाने का लक्ष्य रहेगा।

वैश्य समाज के सेवा कार्यों को नई उंचाई पर ले जायें

  • वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन (VIA) के संस्थापक सदस्यों में केंट आरओ सिस्टम के एमडी श्री महेश गुप्ता ,हल्दीराम ग्रुप के श्री मनोहर लाल अग्रवाल, उप्र के कैबिनेट मंत्री व नंदी ग्रुप के एमडी श्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, क्रिस्टल इंसपाईरिंग ग्रोथ (Crystal Inspiring Growth) के श्री नंदकिशोर अग्रवाल, लोहिया ग्रुप के श्री विनीत कुमार गुप्ता, मल्टीकलर स्टील्स के श्री राजेश गुप्ता, ओम लॉजिस्टिक के श्री अजय सिंघल, निराला इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के श्री सुरेश गर्ग, कॉन्टिनेंटल मिल्कॉज इंडिया लिमिटेड (Continental Milkose India Ltd) के श्री एस.एस. अग्रवाल, एम 3 एम इंडिया के श्री बसंत बंसल, न्यूमेक्स रियलकॉन प्रा लिमिटेड (Numax Realcon Pvt. Ltd ) के श्री सुनील गोयल, जी आर इन्फ्रा लिमिटेड (GR Infra Ltd) के श्री विनोद कुमार अग्रवाल, विधा पॉलिमर्स प्रा.लि.(Vidya Polymers Pvt. Ltd) से श्री धर्मपाल अग्रवाल, ओम लॉजिस्टिक लिमिटेड ( OM Logistics Ltd ) के श्री विपिन राम अग्रवाल, सागर कत्था फैक्ट्री के श्री निर्मल कुमार, ईपेक ग्रुप (EPACK) के श्री संजय सिंघानिया व सलाहकार सदस्य पूर्व आईआरएस अधिकारी श्री के.सी. जैन, पायोनिर ग्रुप के श्री सुशील जैन, सनसिटी व एक्शन ग्रुप के श्री सुभाष अग्रवाल, समाजसेवी व उद्योगपति श्री सत्यभूषण जैन राष्ट्रीय समन्वयक श्री दीपक सिंघल व निदेशक श्रीमती प्रियंका गुप्ता ने राज्य स्तरीय नई जिम्मेदारी मिलने पर श्री मुकेश विजयवर्गीय को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनसे राजस्थान में वैश्य समाज को संगठित कर सेवा कार्यों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की अपेक्षा जताई।
(Visited 141 times, 61 visits today)

Check Also

कोटा के नागरिकों में सेहत के लिये दौड़ने का जज्बा- सुजीत शंकर

कोटा फिटनेस एंड रनर फाउंडेशन द्वारा प्रदेश की एकमात्र ‘पिंक रन-2026’ का पोस्टर विमोचन न्यूजवेव@कोटा  …

error: Content is protected !!