न्यूजवेव @ कोटा
इंटरनेशनल केमिस्ट्री ओलिम्पियाड में एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट का छात्र संकल्प गांधी भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।
निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 50वें इंटरनेशनल केमिस्ट्री ओलम्पियाड में भाग लेने वाली टीम की घोषणा शनिवार को हुई। 4 विद्यार्थियों की टीम भारत का प्रतिनिधित्व करेगी, इसमें एलन के ध्येय संकल्प गांधी भी शामिल होंगे।
माहेश्वरी ने बताया कि केमिस्ट्री ओलम्पियाड 19 से 29 जुलाई तक स्लोवाकिया रिपब्लिक के चेक रिपब्लक में होगा। इस ओलम्पियाड में 82 देश भाग लेंगे, हर देश से 4 स्टूडेंट्स तथा 2 मेंटर शामिल होंगे। चार चरणों की परीक्षा के बाद ध्येय को फाइनल के लिए चुना गया है। ध्येय इससे पूर्व गत वर्ष 49वें आईसीएचओ में सिल्वर मेडल जीत चुका है। वर्तमान में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत है तथा एलन में कक्षा 7 से कोचिंग ले रहा है।