फिट हैं तो हिट हैं
- कोटा में नववर्ष का पहला रविवार सेहत के नाम, पहली अल्ट्रा मैराथन का आगाज
- 6 जनवरी को कोटा से रावतभाटा तक होगी 63 किमी दूरी की अल्ट्रा मैराथन
- 150 महिला रनर 33, 42 व 63 किमी रेस में देंगी चुनौती।
- शहर के 3 आईपीएस, डॉक्टर्स, सीए, मैनेजर, कोचिंग, स्कूल व कॉलेज के निदेशक, प्रोफेसर, उद्यमी सहित 200 से अधिक प्रोफेशनल्स दौडेंगे।
न्यूजवेव @ कोटा
स्वस्थ जीवनशैली के लिए 6 जनवरी को 63 किमी दूरी की अल्ट्रा मैराथन ‘वायब्रेंट चम्बल चैलेंज-2019’ आयोजित हो रही है। शहर में पहली अल्ट्रा मैराथन के आयोजक इनशेप रनर क्लब के डायरेक्टर अजय सेठी ने बताया कि इसमें 45 शहरों के 500 से अधिक धावक दूरी व प्राकृतिक अवरोधों को पार करते हुए दौडे़ंगे। अल्ट्रा मैराथन रविवार प्रातः 5ः30 बजे नयागांव स्थित ग्रीन वेली रिसोर्ट से प्रारंभ होकर दोपहर 3ः30 बजे रावतभाटा में पूरी होगी।
उन्होंने बताया कि 50 किमी से ज्यादा दूरी होने से यह अल्ट्रा मैराथन है। इसमें ऐसे इंटरनेशल धावक भी आ रहे हैं जो प्रोफेशनल नहीं है। रेलवे मंत्रालय, दिल्ली में आईटी हेड कोटा के आईआईटीयन सत्यनारायण, सूरत के इंजीनियर संदीप कुमार, सवाईमाधोपुर के नायक लालू लाल मीणा व गुरूग्राम के कंसलटेंट विनोद प्रधान जैसे 10 अंतरराष्ट्रीय चैम्पियन रनर इसमें शामिल होंगे।
‘वी रन टू मेक कोटा सेफ’
‘वी रन टू मेक कोटा सेफ’ थीम लेकर पुलिस विभाग से 4 टीमों सहित कुल 14 टीमें 50 किमी दौडेंगी। शहर एसपी दीपक भार्गव, एडीशनल एसपी राजेश मील व उमेश ओझा सहित मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स, वायब्रंेट कोचिंग के निदेशक पंकज जोशी, एमएस चौहान, नरेंद्र अवस्स्थी, शहर के इंटरनेशनल रनर अनंत त्रिवेदी व नितिन सैनी के साथ ही लेह-लद्दाख में 72 किमी कठिन रेस पूरी करने वाले तेज एवं सुनील विजय भी मैराथन में दौडेंगे। मेडिकल कॉलेज व रोटरी क्लब से 2-2 टीमें, वायब्रेंट एकेडमी, केईडीएल, चम्बल फर्टिलाइजर, कमल फिनकेप प्रा.लि.,से 1-1 टीमें है।
जैसलमेर मैराथम में टफमैन रहे वायब्रेंट एकेडमी के निदेशक पंकज जोशी ने पत्रकारों को बताया कि शहरवासियों की सोच व सेहत को पॉजिटिव रखने के लिए संस्थान इस अल्ट्रा मैराथन में सहभागी है। एक वर्ष में 11 मैराथन दौड चुके निदेशक नरेंद्र अवस्थी व दुनिया के कई देशों में मैराथन में भाग ले चुके निदेशक एमएस चौहान मानते हैं कि ऐसी मैराथन से हम खुद को नई एनर्जी देकर लाइफस्टाइल में एक्टिव बने रह सकते हैं। इसमें 285 रनर 33 किमी तक, 65 रनर 50 किमी और 83 रनर 63 किमी दूरी तक दौडेंगे।
मैराथन कोर्डिनेटर अविनाश बेदी ने बताया कि 63 किमी मैराथन मार्ग पर कई विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसमें 10 बसें, 20 कारें, 12 बाइक, 13 विडियोग्राफर, 8 सर्विस स्टेशन, 8 स्टेज पाइंट आदि के जरिए 100 से अधिक लोगों की टीम रेस को मॉनिटरिंग करेगी। जयपुर से इटर्नल हॉस्पीटल की टीम मैराथन के साथ चलेगी।
8 टाइमिंग मशीनों से होगी निगरानी
अल्ट्रा मैराथन में चार तरह की रेस होंगी। 33 किमी, 50 किमी, 63 किमी व 50 किमी कॉर्पोरेट रिले रेस अलग-अलग केटेगरी में होंगी। इसके लिए दिल्ली से जीपीएस से जुड़ी 8 टाइमिंग मशीनें लगाई जा रही हैं। इलेक्ट्रानिक चिप से किस रनर कितने समय में कितनी दूरी तय की है, उसका समय रिकॉर्ड हो जाएगा। 50 किमी के विजेताओं को ‘चंबल महाराणा’ व 63 किमी दूरी के विनर्स को ‘चंबल रारामुरी’ सम्मान व ट्राफी दी जाएगी।
रेस एम्बेसेडर कायरन डिसूजा कोटा में
कोच अजय सेठी ने बताया कि दुनिया के शीर्ष 50 एथेलीट में शामिल भारत के रेस एम्बेसेडर कायरन डिसूजा कोटा की मैराथन में भाग लेने आ रहे हें। वे अकेले ऐसे भारतीय मैराथन हैं, जिन्होंने ग्रीस में भारतीय टीम की ओर से 246 किमी की दूरी तय की। सबसे लंबी दूरी तक दौड लगाने वाले वे अकेले भारतीय हैं। चुनौतियों भरी इस अल्ट्रा मैराथन में प्रतिभागी रोड़ रनिंग, डाउन व अप हिल व जनरल ट्रेल का सामना करते हुए दौडेंगे।
150 महिला रनर दिखाएंगी जज्बा
कोटा में हो रही नेशनल अल्ट्रा मैराथन में महिला उद्यमी निधि कासलीवाल, निसरीन बोहरा जिन्होंने राज्य में पहली बार 5 धंटे में 42 किमी रेस तय की है, 63 किमी दौडने वाली दीपा, डॉ.सोनल जैन, इंटीरियर डिजाइनर निकी भाटिया, 90 किमी दौडने वाली अंशू सैनी, 33 किमी में विजेता मीना चौहान, 50 किमी रेस रनर बिन्नी दुआ व टेªकर कनुप्रिया रानीवाला सहित 150 महिला रनर इस मैराथन में दौडते हुए हौसलों की उडान भरेगी।
हर उम्र के धावको में उत्साह
सेठी ने बताया कि लीक से हटकर इस मैराथन में 17 वर्ष से 80 वर्ष तक के धावक हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 7 धावक 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं। 2 धावक 75-80 वर्ष के हैं। 10 महिला धावक 63 किमी मैराथन को पूरा करेंगी। अल्ट्रा मैराथन पूरी करने वाले प्रत्येक धावक को मेडल दिया जाएगा।
5 जनवरी को पोरकोर फॉर कोटा
सेठी ने बताया कि इनशेप रनर क्लब व रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शहर में स्पोटर्स को बढावा देने के लिए शनिवार 5 जनवरी को रोटरी बिनानी सभागार, छावनी में प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक ‘फिट फेमिली टेस्ट’ का रोचक आयोजन होगा। रेस एम्बेसेडर कायरन डिसूजा सहित देशभर के धावक भी इसमें भाग लेंगे। आर्टिस्ट राहुल मीणा भी अपना हुनर दिखाएंगे। इसमेें पोरकोर फॉर कोटा, फिटनेस गेम्स, लाइव बैंड, डांस, जूंबा, चैलेंज एक्टिविटी सहित कई रोचक प्रोग्राम होंगे। इस इवेंट में स्पोटर्स आउटफिट पहने रनर्स व नागरिक इंटरनेशनल रनर चैम्पियंस से रूबरू होंगेे।