न्यूजवेव @ कोटा
इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (IAPT) द्वारा आयोजित IJSO के पहले चरण की परीक्षा नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन इन जूनियर साइंस (NSEJS) के रिजल्ट में कुल 304 विद्यार्थी दूसरे राउंड के लिए चयनित हुए हैं। इनमें से 73 स्टूडेंट्स एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट से हैं। ये विद्यार्थी होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (HBCSE) द्वारा 2 फरवरी को होने वाली इंडियन नेशनल जूनियर साइंस ओलम्पियाड (INJSO) परीक्षा में शामिल होंगे।
एलन प्री-नर्चर कॅरिअर फाउंडेशन (PNCF) के प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि इनमें कोटा क्लासरूम से 19, मुम्बई से 12, अहमदाबाद से 8, बैंगलुरू से 7, चंडीगढ़ से 4, राजकोट से 2, वडोदरा से 2, इंदौर व सूरत से 1-1, डीएलपी से 4 तथा वर्कशॉप से 13 स्टूडेंट्स शामिल हैं। गुप्ता ने बताया कि ये विद्यार्थी होमीभाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (HBCSE) द्वारा 2 फरवरी को आयोजित की जाने वाली इंडियन नेशनल जूनियर साइंस ओलम्पियाड (INJSO) परीक्षा में शामिल होंगे।
आईजेएसओ के कुल 5 चरण होते हैं, तीसरा चरण ओसीएससी, प्री-डिपार्चर कैम्प तथा अंत में आईजेएसओ का फाइनल राउड होता है।