4 मेधावी छात्र करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
न्यूजवेव @ कोटा.
आईजेएसओ के बाद अब इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलम्पियाड में एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट का छात्र अनुज जैन देश का प्रतिनिधित्व करेगा।
निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि इंटरनेशनल जिओ साइंस एजुकेशन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा 12वें इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलम्पियाड का फाइनल माहीडोल यूनिवर्सिटी कंचनाबुरी कैंम्पस, थाईलैंड में करवाया जाएगा।
ट्रेनिंग एंड सलेक्शन कैम्प के 20 विद्यार्थियों में से फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए देश से चार विद्यार्थियों की टीम का चयन किया गया है।एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट से कक्षा 10 का छात्र अनुज जैन टीम में शामिल है।
अनुज 8 से 17 अगस्त 2018 तक होने वाले फाइनल में शामिल होगा। ओलम्पियाड के चार चरण होते हैं। इसमें से तीन हो चुके हैं, इसके बाद फाइनल के लिए टीम चुनी गई।
(Visited 221 times, 1 visits today)