अल्ट्रा मैराथन : 6 जनवरी को कोटा से रावतभाटा तक 63 किमी लंबी रेस में भाग लेने आएंगे 45 शहरों से धावक, रेस एम्बेसेडर कायरन डिसूजा भी कोटा आएंगे
न्यूजवेव @ कोटा
नववर्ष का पहला रविवार कोटा में फिटनेस की नई सौगात लेकर आ रहा है। सेहत के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिये 6 जनवरी को आयोजित ‘वायब्रेंट चम्बल चैलेंज’ नेशनल मैराथन में 45 राज्यों के 500 से अधिक धावक 63 किमी लंबी दूरी तक दौडे़ंगे। मैराथन प्रातः 5ः30 बजे कोटा से प्रारंभ होकर रावतभाटा में समाप्त होगी।
वायब्रेंट चम्बल चैलेंज के आयोजक इनशेप रनर क्लब के डायरेक्टर अजय सेठी ने बताया कि रेस एम्बेसेडर मनाली के कायरन डिसूजा इस मैराथन के आकर्षण होंगे। वे अकेले ऐसे भारतीय मैराथन हैं, जिन्होंने ग्रीस में आयोजित स्पार्थलोन में भारतीय टीम की ओर से 246 किमी की दूरी तय की। वे रेस के अल्ट्रा रनर हैं।
उन्होंने बताया कि इस अनूठी मैराथन का उद्देश्य फिटनेस के साथ ही हाड़ौती के प्राकृतिक सौंदर्य से लोगों से जोडना है। देशभर में सड़कों पर प्रायः 21 किमी लंबी मैराथन होती है, लेकिन विविधता भरी इस अल्ट्रा मैराथन में प्रतिभागी 63 किमी लंबी दूरी की बाधा के साथ रोड़ रनिंग, डाउन व अप हिल व जनरल ट्रेल पर भी दौडेंगे।
यह मैराथन 6 जनवरी को नयागांव स्थित ग्रीन वेली रिसोर्ट से शुरू होगी। रेस़ उस समय रोमांचक होगी जब प्रतिभागी मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आने वाली पहाडियों व जंगल के बीच से गुजरते हुए राणा प्रताप सागर डेम होते हुए रावतभाटा इरेक्टर हॉस्टल तक पहुंचंेगे। धावक मौसम की परवाह न करते हुए प्राकृतिक बाधाओं की चीरते हुए अपना मुकाम हासिल करेंगे।
कोटा में पहली बार हो रही इस नेशनल मैराथन में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, वन्यजीव विभाग, मेडिकल कॉलेज व रावतभाटा प्रशासन फिटनेस की जागरूकता के लिए सहयोग कर रहे हैं।
17 से 70 वर्ष के धावको में उत्साह
उन्होंने बताया कि लीक से हटकर इस मैराथन में 17 वर्ष से 70 वर्ष तक के धावक हिस्सा ले रहे हैं। इनमें शिलांग, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बैंगलुरू, कोलकाता सहित 45 शहरों से 500 धावक मैराथन में भाग लेने के लिए 5 जनवरी को कोटा आ जाएंगे। इनमें 7 धावक 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं। 2 धावक 70 वर्ष के हैं। इसमें 150 वुमन धावक होंगी जो युवतियों व महिलाओं को फिटनेस के लिए प्रोत्साहित करेंगी। 10 महिला धावक 63 किमी तक मैराथन को पूरा करेंगी।
उन्होंने बताया कि अल्ट्रा मैराथन पूरी करने वाले प्रत्येक धावक को मेडल दिया जाएगा। सामान्यतः देश में 42 किमी लंबी मैराथन होती है, जबकि इसकी दूरी डेढ़ गुना ज्यादा 63 किमी होगी। इसमें चार केटेगरी होंगी। पहली,33 किमी, दूसरी 50 किमी, तीसरी 63 किमी होगी।
शहर एसपी दौडे़ंगे कॉर्पोरेेट रिले रेस में
मैराथन की चौथी केटेगरी कार्पोरेट रिले रेस में ग्रुप, कंपनी या संस्थानों की टीमें होंगी। प्रत्येक टीम में 5 सदस्य होंगे। इसमें से प्रत्येक सदस्य 10-10 किमी अपने विभाग या संस्था के नाम से दौड़ेंगे। इस केटेगरी में 13 टीमें भाग ले रही हैं। ‘वी रन टू मेक कोटा सेफ’ थीम लेकर पुलिस विभाग से 4 टीमें दौडेंगी। पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव स्वयं एक टीम का नेतृत्व करेंगे। दूसरी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होगे। एक टीम में पुलिस कमांडो होंगे। मेडिकल कॉलेज व रोटरी क्लब से 2-2 टीमें, वायब्रेंट एकेडमी, केईडीएल, चम्बल फर्टिलाइजर, कमल फिनकेप प्रा.लि.,से 1-1 टीम है। जयपुर से इटर्नल हॉस्पीटल की टीम मैराथन के साथ चलेगी।
5 जनवरी को ‘फिट फेमिली टेस्ट’
सेठी ने बताया कि शनिवार 5 जनवरी को रोटरी बिनानी सभागार, छावनी में प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक शहरवासियों के लिए ‘फिट फेमिली टेस्ट’ का रोचक आयोजन होगा। रेस एम्बेसेडर कायरन डिसूजा सहित 45 शहरों के प्रतिभागी इसमें भाग लेंगे। इसमेें फिटनेस गेम्स, चैलेंज एक्टिविटी सहित कई रोचक प्रोग्राम होंगे। जिसमें सभी रनर व सामान्य नागरिक भी भाग ले सकते हैं। उन्होंने अपील की कि अपनी सेहत के लिए आप भी दौड़ सकते हैं। जब हर इंसान दौड़ सकता है, तो एक कोशिश आप भी करके देखें।