Wednesday, 7 May, 2025

नेशनल रिकार्ड्स-2020 के लिये सबसे लंबा मेंटल मैथ्स परफॉरमेंस

ट्रेंडज अबेकस द्वारा देश में सर्वाधिक 415 नेशनल रिकार्ड्स का कीर्तिमान

न्यूजवेव@ कोटा

ट्रेंडज अबेकस द्वारा कुल 40 घंटे की अवधि में सबसे लंबा मेन्टल मैथ्स परफॉरमेंस रिकॉर्ड किया गया। निदेशक, ट्रेनिंग एंड एकेडेमिक्स राहुल मिश्रा ने बताया कि 23 मई से 26 मई 2019 तक चार दिन चलने वाले मेगा इवेंट 9वें राष्ट्रीय रिकॉर्ड परफॉरमेंस-2020 एडिशन के लिये 29 विद्यार्थियों ने मेन्टल मैथ्स में 486 परफॉरमेंस किये। जिसमें प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक औसत 10 घंटे में चार दिन में कुल 40 घंटे का लाइव परफॉरमेंस रिकॉर्ड किया गया।

इस रिकॉर्डिंग के लिये 3 कैमरों, साउंड रिकॉर्डिंग सहित समस्त दस्तावेजों के साथ 9 विशेषज्ञों का निर्णायक पैनल बनाया गया। इस पैनल में शहर के शिक्षाविद, राजपत्रित अधिकारी व गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर शामिल किये गये। मिश्रा ने बताया कि इवेंट में सभी 100 प्रतिशत एक्यूरेट गणनाएं नेशनल रिकॉर्ड बुक्स व लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिये भेजी गयी है।

याद दिला दें कि ट्रेंडज अबेकस कोटा के विद्यार्थियों ने मेंटल मैथ्स के विभिन्न वर्गों में देश में सर्वाधिक 415 नेशनल रिकार्ड्स का कीर्तिमान बनाया है।

(Visited 302 times, 1 visits today)

Check Also

तकनीकी डिग्री के साथ स्किल डेवलपमेंट होना भी जरूरी- राज्यपाल

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के 14वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने कहा- छोटे उद्योगों को बढ़ावा …

error: Content is protected !!