Saturday, 21 September, 2024

NTSE स्टेज-2 रिजल्ट में कोटा कोचिंग का वर्चस्व

देशभर से 2103 विद्यार्थियों में 40 प्रतिशत कोटा कोचिंग से चयनित
न्यूजवेव कोटा
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT ) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE-2019) द्वितीय चरण के रिजल्ट में कोटा कोचिंग के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता अर्जित की है। एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट से 501, रेजोनेंस से 263 तथा वायब्रेंट एकेडमी, कॅरिअर पॉंइंट, न्यूक्लियस एजुकेशन, मोशन आईआईटी, बंसल क्लासेस व अन्य कोचिंग संस्थानों से 236 से अधिक विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
कक्षा-10वीं के विद्यार्थियों के लिये आयोजित एनटीएसई के प्रथम चरण के आधार पर देशभर के 8000 विद्यार्थियों का चयन दूसरे चरण की लिखित परीक्षा के लिये हुआ था। दूसरे चरण में चयनित 2103 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के लिये चुना गया है। यह परीक्षा 16 जून को दो पारियों में आयोजित हुई थी। प्रथम पारी में बौद्धिक योग्यता व दूसरी पारी में शैक्षणिक योग्यता को परखा गया था। राष्ट्रीय स्तर पर स्टेज-2 में चयनित विद्यार्थियों को 11वीं और 12वीं में प्रतिमाह स्कॉलरशिप 1250 रूपए मिलेगी। ग्रेजुएशन और पीजी स्तर पर 2000 रू. प्रतिमाह अर्थात् 24,000 वार्षिक स्कॉलरशिप मिलेगी।
एलन से 501 विद्यार्थियों का चयन
एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि NCERT स्टेज-2 में एलन से सर्वाधिक 501 विद्यार्थियों का चयन होना गर्व की बात है। स्कॉलरशिप के लिए चयनित विद्यार्थियों में क्लासरूम कोचिंग से 303, वर्कशॉप से 136 तथा डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम से 62 विद्यार्थी एलन से हैं।

रेजोनेंस से 263 ने बाजी मारी
रेजोनेंस के प्रबंध निदेशक आर.के.वर्मा ने बताया कि इस वर्ष संस्थान के 263 विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं। जिसमें कोटा अध्ययन केंद्र से 136, अन्य अध्ययन केन्द्रो से 83 एवं डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम से 46 विद्यार्थी स्कॉलरशिप के लिये चयनित हुये हैं।
सामान्य वर्ग की कट ऑफ 134 मार्क्स
एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार, इस वर्ष NTSE में कट ऑफ सामान्य वर्ग के लिए 200 अंकों में से 134, ओबीसी वर्ग के लिए 116, एससी वर्ग के लिए 105 एवं एसटी वर्ग के लिये 93 अंक रही। सामान्य वर्ग के 1069, ओबीसी से 570, एससी वर्ग से 309 तथा एसटी वर्ग से 155 विद्यार्थी चयनित हुये हैं।

(Visited 280 times, 1 visits today)

Check Also

संस्कृति को आत्मसात् करने के लिए संस्कृत जरूरी – दिलावर

राज्य स्तरीय विद्वत सम्मान समारोह में संस्कृत संरक्षण संवर्धन के लिए प्रतिभाएं व संस्थाएं सम्मानित …

error: Content is protected !!