Wednesday, 29 October, 2025

बेरोजगार वैश्य युवाओं के लिये बनाया नेशनल जॉब पोर्टल

15 अगस्त को फिलिपींस में होगा उद्घाटन

न्यूजवेव@ कोटा

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के केन्द्रीय पर्यवेक्षक व उड़ीसा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.अक्षय खंडेलवाल ने कहा कि वैश्य समाज के युवा बेरोजगारों के लिये जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर वैश्य जॉब पोर्टल लांच किया जाएगा।

कोटा वैश्य समाज की युवा टीम द्वारा आयोजित मीटिंग में डॉ.खंडेलवाल ने बताया कि पढे़-लिखे युवा जरुरतमंदो की मदद हेतु ‘वैश्य जॉब पोर्टल’ बनाया गया है जिसे आगामी 15 अगस्त को फिलिपींस की राजधानी मनीला में होटल जे.डब्ल्यू.मेरियट में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.गिरीश कुमार संघी व राष्ट्रीय संयोजक बद्री विशाल बंसल द्वारा किया जाएगा। जिसमें वैश्य घटकों के राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

युवा प्रदेशाध्यक्ष मुकेश विजय ने बताया कि इस वेबसाइट के लिए 500 से ज्यादा कॉरपोरेट संस्थानों से टाईअप किया जा रहा है ताकि शिक्षित वैश्य युवाओं के लिये विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

50 प्रतिनिधी अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन में फिलिपींस जाएंगे

केन्द्रीय पर्यवेक्षक के कोटा आगमन पर युवा अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता व मीडिया प्रभारी सुनील पोकरा के नेतृत्व में रेल्वे स्टेशन पर ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कोटा जिलाध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश गुप्ता ने फिलिपींस में होने वाले अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन में 50 समाजबंधुओ की जानकारी दी।

इस अवसर पर अनुपम गुप्ता, सुमित विजय, वैभव सिंघल, मुकेश जैन, रामेश्वर विजय, विनोद अग्रवाल, नितेश खंडेलवाल, रितेश अग्रवाल, योगेश गुप्ता, अमर गुप्ता, नीलम विजय, आर.के.गुप्ता, डॉ.एस.पी.कंजोलिया, डॉ.सुवर्णा, डॉ.वाय के गुप्ता, डॉ.लिलेश गुप्ता, डॉ.वाय के माथुर, डॉ.आशा भटनागर, डॉ.सरोज गुप्ता, सूरज प्रकाश गुप्ता, एस.एन.गुप्ता, रमेशचंद गुप्ता, भैरवलाल गुप्ता व कमलेश गुप्ता सहित दर्जनों समाजसेवी उपस्थित रहे।

(Visited 180 times, 1 visits today)

Check Also

पूजा राग से नहीं, समर्पण से हो – श्री मुरलीधर महाराज

रामकथा महोत्सव- जनकपुर में बजा मंगल, श्रीराम-सीता विवाह प्रसंग में झूम उठा जन-जन न्यूजवेव @ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!