Monday, 13 January, 2025

कोटा-हिसार ट्रेन का नाम महाराजा अग्रसेन एक्सप्रेस किया जाए

सामाजिक संगठनों ने लोकसभा अध्यक्ष को दिया ज्ञापन

न्यूजवेव@ कोटा

राजस्थान प्रदेश वैश्य युवा महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश विजय के नेतृत्व में अग्रवाल समाज कोटा जंक्शन,अखिल भारतीय युवा अग्रवाल संगठन-राजस्थान प्रदेश एवं अखिल भारतीय वैश्य युवा महासंगठन राज.प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिरला को कोटा-हिसार ट्रेन का नामकरण महाराजा अग्रसेन एक्सप्रेस करने हेतु ज्ञापन दिया।

युवा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश विजय ने बताया कि जन आकांक्षाओं के निमित्त कोटा हिसार ट्रेन नम्बर 19807/19808 चलाई गई है।हिसार के नज़दीक अग्रोहा धाम देश विदेश में फैले अग्रवाल समाज का पाँचवा धाम है। क्योंकि यह अग्रवाल समाज का उद्गम स्थल है और महाराजा अग्रसेन समाज के प्रवर्तक है।उनके द्दारा सम्पूर्ण समाज व देशवासियों को अहिंसा,समाजवाद,लोकतंत्र का मैसेज दिया है।जिसके कारण आज अग्रवंश समाज सामाजिक,धार्मिक,आर्थिक व राजनैतिक क्षेत्र में सम्पूर्ण देश के विकास में योगदान दे रहा है। सम्पूर्ण वैश्य समाज व देश की आस्था के केन्द्र पर मानव समाज की धार्मिक भावनाओं को उचित सम्मान हेतु उक्त ट्रेन का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर करवाने की कृपा करें। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र से चलने वाली उक्त ट्रेन के नामकरण हेतु वो उच्च स्तरीय प्रयास करेगें।इस अवसर पर रेल परामर्शदात्री समिति के लव शर्मा भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर अग्रवाल समाज कोटा जंक्शन के अध्यक्ष हरि प्रसाद अग्रवाल,महामंत्री दुर्गा प्रसाद अग्रवाल,वरि.उपाध्यक्ष महेश मित्तल,उपाध्यक्ष मुकेश जैन,अखिल भारतीय युवा अग्रवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल,अखिल भारतीय वैश्य संगठन राज.के युवा प्रदेशाध्यक्ष अमित अग्रवाल,वैश्य समाज के युवा कोषाध्यक्ष वैभव सिंघल,कोटा जिले के महामंत्री भुवनेश गुप्ता सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।

(Visited 469 times, 1 visits today)

Check Also

जिस घर में हरि कीर्तन हो, वह घर बैकुंठ बन जाता है- आचार्य तेहरिया

न्यूजवेव @कोटा महावीर नगर तृतीय सेक्टर-2 के हनुमान मंदिर पार्क में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ …

error: Content is protected !!