Friday, 29 March, 2024

जेईई-मेन जनवरी,2020 में 9 विद्यार्थियों को 100 एनटीए स्कोर

रिजल्ट : 8.69 लाख विद्यार्थियों में से 41 स्टेट टॉपर्स की सूची जारी, राजस्थान से दो विद्यार्थियों ने 100 स्कोर किया
अरविंद
न्यूजवेव @ नईदिल्ली/कोटा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई-मेन जनवरी परीक्षा,2020 का रिजल्ट परीक्षा के मात्र 8 दिन पश्चात् 17 जनवरी को घोषित कर दिया। यह परीक्षा 6 से 9 जनवरी तक देश-विदेश के 233 शहरों के 570 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। इस वर्ष 9 विद्यार्थियों ने ही 300 अंकों के पेपर में 100 एनटीए स्कोर अर्जित किया है, जबकि गत वर्ष 15 विद्यार्थियों ने 100 स्कोर किया था। एनटीए ने 41 स्टेट टॉपर्स की सूची भी जारी की है। जिसमें राजस्थान से दो टॉपर्स अखिल जैन व पार्थ द्विवेदी ने 100 स्कोर अर्जित किया है।

100 एनटीए स्कोर करने वाले टॉपर्स
 राज्य                विद्यार्थी
1 .आंध्रप्रदेश –  लेंडा जितेंद्र
2. आंध्रप्रदेश –  थाडवर्थी विष्णु श्रीसाई शंकर
3. दिल्ली –        निशांत अग्रवाल
4. गुजरात –      निसर्ग चढ्डा
5. हरियाणा –    दिव्यांशु अग्रवाल
6. राजस्थान –  अखिल जैन
7. राजस्थान –  पार्थ द्विवेदी
8. तेलंगाना –   रोंगला अरूण सिद्धार्ध
9 तेलंगाना –    चागरी कौशल कुमार रेड्डी

52,251 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे

इस वर्ष बीई, बीटेक के लिये कुल 9,21,261 परीक्षार्थियों नेे जेईई-मेन में पंजीयन करवाया जिसमें से 8,69,010 विद्यार्थियों ने सीबीटी मोड में परीक्षा दी। अर्थात् 52,251 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इस वर्ष बीटेक के लिये पंजीकृत विद्यार्थियों में 6,38,220 छात्र तथा 2,83,037 छात्राएं शामिल हैं। 3 ट्रांसजेंडर ने भी पेपर दिया। भारत के बाहर 9 देशों बहरीन, कोलम्बो, दोहा, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह एवं सिंगापुर के सेंटर्स पर कम्प्यूटर बेस्ड मोड में हुई जिनमें 1195 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी।
ग्त वर्ष की तुलना में जेईई-मेन देने वाले विद्यार्थियों की संख्या में 5,469 की कमी यह दर्शाती है कि एनआईटी, त्रिपल आईटी व केंद्र वित्त पोषित संस्थानों में प्रतिवर्ष बीटेक सीटों की वृद्धि होने के बावजूद प्रवेश परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या निरंतर घटती जा रही है।
अप्रैल अटेम्प्ट के लिये आवेदन 7 फरवरी से
जेईई-मेन परीक्षा का दूसरा चरण 5,7,9 व 11 अप्रैल को सीबीटी मोड में ही होगा, जिसके लिये ऑनलाइन आवेदन 7 फरवरी से 7 मार्च,2020 तक किये जा सकते हैं। विद्यार्थियों को एक अथवा दोनो परीक्षाओं में शामिल होने का विकल्प दिया गया है। दोनों परीक्षाओं में बेहतर एनटीए स्कोर के आधार पर कॉमन मेरिट लिस्ट में रैंक जारी की जाएगी।
ऐसे होती है एनटीए परसेंटाइल स्कोर की गणना
एनटीए स्कोर उन अभ्यर्थियों के प्रतिशत को इंगित करता है जो उसे सत्र में एक विशेष अभ्यर्थी के समान या उससे कम स्कोर किया है। कुल एनटीए स्कोर प्रत्येक विषय के स्कोर का योग या औसत नहीं है। अभ्यर्थी के कुल एनटीए स्कोर की गणना इस तरह की गई है–
100 X परीक्षार्थी के समान या उससे कम स्कोर वाले सत्र में उपस्थित परीक्षार्थियों की कुल संख्या/ सत्र में उपस्थित परीक्षार्थियों की कुल संख्या
देश के सभी कोचिंग संस्थानों में रिजल्ट देखने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। जेईई-मेन की ऑल इंडिया मेरिट सूची अप्रैल परीक्षा के बाद जारी की जायेगी। इसलिये विद्यार्थियों को फिलहाल ऑल इंडिया रैंक नहीं दी गई है।

(Visited 346 times, 1 visits today)

Check Also

कांग्रेस धारा 370 लाई, भाजपा ने इसे हटाया, यही विचारधारा का अंतर- बिरला

-भाजपा प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस समेत विपक्ष पर प्रहार न्यूजवेव@ कोटा लोकसभा चुनाव में …

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: