Thursday, 12 December, 2024

10 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने दी जेईई-मेन परीक्षा, ‘आंसर की’ अगले सप्ताह में

न्यूजवेव@ कोटा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा 6 से 9 जनवरी तक हुई जेईई-मेन परीक्षा के जनवरी अटैम्प्ट में 11,18,673 विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया, जिसमें से 10 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने देश के 231 शहरों के 567 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में बीटेक, बीआर्क व बी प्लानिंग की परीक्षा दी। भारत के बाहर 9 देशों बहरीन, कोलम्बो, दोहा, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह एवं सिंगापुर के सेंटर्स पर कम्प्यूटर बेस्ड मोड में हुई जिनमें 1195 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी।

जेईई-मेन,2020 की रिस्पांस शीट (आंसर की) एवं प्रश्नपत्र एनटीए जेईई-मेन वेबसाइट पर अगले सप्ताह जारी होने की उम्मीद है। उससे परीक्षार्थी कटऑफ एवं अपने स्कोर का सही आंकलन कर सकेंगे।
याद दिला दें कि गत वर्ष इस चरण की जेईई-मेन परीक्षा में 9,41,117 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। अर्थात् इस वर्ष 1,77,556 अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीयन करवाया। इस वर्ष 9,21,261 विद्यार्थी बीटेक के लिये, 1,38,409 बीआर्क के लिये तथा 59,003 विद्यार्थी बी-प्लानिंग कोर्स के लिये परीक्षा दे रहे हैं। इस वर्ष बीटेक के लिये पंजीकृत विद्यार्थियों में सामान्य वर्ग के 2,24,468 छात्र तथा 1,11,128 छात्राएं शामिल हैं।
आपत्ति के लिये 1 हजार रू. शुल्क
एनटीए ने स्पष्ट किया कि पेपर-1 व पेपर-2 के मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन का मूल्यांकन फाइनल ‘आंसर की’ के आधार पर किया जाएगा। यदि परीक्षार्थी अपने रिकॉर्डेड आंसर से संतुष्ट नहीं है तो वह प्रत्येक प्रश्न के लिए 1000 रू शुल्क देकर ऑनलाइन आवेदन से अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। यह आपत्ति उसे निर्धारित तिथी तक ऑनलाइन दर्ज करानी होगी। इसके बाद एनटीए द्वारा फाइनल रिस्पांस शीट जारी कर दी जाएगी।
रिजल्ट 31 जनवरी को
एनटीए द्वारा प्राप्त आपत्तियों का समाधान करके 31 जनवरी को या इससे पूर्व जेईई-मेन,2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। जेईई-मेन की दूसरी परीक्षा इस वर्ष अप्रैल में होगी, जिसकी अधिकृत सूचना फरवरी में जारी कर दी जाएगी।

(Visited 199 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!