Thursday, 13 February, 2025

कॅरिअर पॉइंट यूनिवर्सिटी में 30 जनवरी से आईमिक्स-2020

न्यूजवेव @ कोटा
कॅरिअर पॉइंट यूनिवर्सिटी सीपीयू कोटा के तीन दिवसीय कल्चरल फेस्ट आईमिक्स -2020 के पोस्टर का विमोचन कॅरिअर पॉइंट के निदेशक ओम माहेश्वरी ने शुक्रवार को किया।


आईमिक्स-2020 के स्टूडेंट कॉर्डिनेटर दीपक नंदवाना ने बताया कि 30 जनवरी से 1 फरवरी तक होने वाले कल्चरल फेस्ट में इस साल आइमिक्स, बीट बस्टर्स,रिदम डिवाइन, काव्योत्सव, फियर फेक्टर, वॉल पेंटिंग, फ्लेश ऑफ केमरा,ऑनलाइन गेम्स और डीजे नाइट जैसे मुख्य आकर्षण रहेंगे। आईमिक्स में अपना हुनर दिखाने के लिये यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियो में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
इवंेट मंे भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिये रोड नंबर-1 स्थित सीपी टावर से यूनिवर्सिटी तक निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी। इसके लिये रजिस्टेªेशन शुरू हो चुके है। रजिस्ट्रेशन यूनिवर्सिटी की वेबसाईट पर या रोड़ न.ं1 स्थित यूनिवर्सिटी के सिटी ऑफिस में किये जा रहे है।

(Visited 338 times, 1 visits today)

Check Also

कोचिंग स्टूडेंट्स की देखभाल हेतु ‘कोटा केयर्स’ अभियान का शुभारंभ

. जिला प्रशासन एवं कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी की अनूठी पहल . शहर का हर …

error: Content is protected !!