Monday, 13 January, 2025

कैरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी में स्टार्टअप अवेयरनेस कैम्प

न्यूजवेव@कोटा

कैरियर पॉइन्ट यूनिवर्सिटी कोटा के स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट द्वारा 6 से 8 नवंबर को एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस कैम्प का आयोजन किया गया। एंटरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, गांधीनगर (गुजरात) द्वारा प्रायोजित कैम्प का उदघाटन 6 अक्टूबर को सीपी ऑडिटोरियम मे किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आशीर्वाद हाउसिंग ग्रुप के चेयरमेनडी.एन नैनानी ने की। कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता जिला उद्योग कोटा के महाप्रबंधक आर. के. सेठिया रहे।राजस्थान सरकार की योजना आई स्टार्ट राजस्थान के मेंटर अवनीश झा और प्रतीक शबानी ने  स्टूडेंट्स को स्टार्टअप के बारे में बेसिक व नई जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप क्या है, अपने आइडिया को एक सफल स्टार्टअप में कैसे कन्वर्ट करें आदि। उन्होंने स्टूडेंट्स की जिज्ञासाओं का समाधान किया।

(Visited 212 times, 1 visits today)

Check Also

खेल हारना और जीतना दोनो सिखाते हैं- अभिनव बिंद्रा

पद्म भूषण अभिनव बिंद्रा से बातचीत के प्रमुख अंश न्यूजवेव @ कोटा पद्म भूषण अभिनव …

error: Content is protected !!