Friday, 29 March, 2024

जैन समाज द्वारा निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प

न्यूजवेव @ कोटा
जैन समाज कोटा जंक्शन द्वारा सोमवार को जैन धर्मशाला, कोटा जंक्शन पर मेडिकल चेकअप, घुटना दर्द व घरेलू समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 221 रोगियों की निशुल्क जांच की गई। मंत्री अशोक लुहाड़िया ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.उमेश मिश्रा (कानपुर), डॉ. नीलम जैन, डॉ.विनीत जैन, डॉ.आर. के. जैन, डॉ.फारूख गौरी, सीए कनिका जैन, डॉ. राहुल चंदेल, वकील संजीव जैन, मनोज जैन ने मुख्य रूप से परामर्श दिया। सुधा सागर फिजियोथेरेपी सेन्टर में घुटना दर्द निवारण के लिए व्यायाम बताये गए।


नेत्रदान व देहदान के संकल्प पत्र भरे

कोषाध्यक्ष निर्मल टोंग्या व महिला मंडल की मंत्री ललिता लुहाड़िया ने बताया कि शिविर में 30 व्यक्तियों ने नेत्र दान व 10 लोगों ने देह दान के संकल्प पत्र भरे। प्रकाश गोधा, आलोक जैन, पंकज जैन, तारा चंद जैन, कमल सोगानी आदि स्टेशन जैन समाज के कई गणमान्य व्यक्ति शिविर में उपस्थित रहे।

(Visited 180 times, 1 visits today)

Check Also

राजस्थान में कैंसर से प्रतिवर्ष 65 हजार दम तोड़ रहे

विश्व कैंसर दिवस: 4 फरवरी पर विशेष, बदलती जीवनशैली से बढ रहा कैंसर राजेंद्र कुमार …

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: