Monday, 29 December, 2025

21 जून को होगा ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 12 स्थानों पर लगेगें योग शिविर
न्यूजवेव@कोटा

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की अंतिम तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होनें कहा कि इस वर्ष 21 जून को “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर देश-दुनिया में एक साथ योग दिवस मनाया जायेगा।
डॉ गोस्वामी ने बताया कि 21 जून को प्रातः 6ः30 से 7 बजे तक प्रधानमंत्री का लाइव उद्बोधन और 7 से 7ः45 तक कॉमन योग प्रोटोकॉल अनुसार योगाभ्यास किया जाएगा। इसके लिये सभी विभाग मिलकर अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करें।

Yoga Sangam Logo
कलक्टर ने बताया कि इस वर्ष योग संगम के रूप में योग दिवस मनाया जायेगा। कोटा जिले के लिए यह विशेष अवसर है। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम श्रीनाथपुरम स्टेडियम में होगा, जहाँ बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं व आमजन भाग लेंगे। साथ ही शहर के प्रमुख 11 अन्य धार्मिक व पर्यटन स्थलों – गोदावरी धाम, शिवपुरी धाम थेकड़ा, गणेश उद्यान, चंबल गार्डन, शिवाजी पार्क, छत्रविलास उद्यान, सिटी पार्क (ऑक्सीजन), चंबल रिवर फ्रंट, हैंगिंग ब्रिज, भीतरिया कुण्ड एवं किशोर सागर तालाब पर भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में बताया कि 21 जून की तैयारी व योग के प्रचार-प्रसार के लिए 12 प्रमुख स्थलों पर योगाभ्यास शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के सफल संचालन हेतु आयुर्वेद विभाग द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों की 12 प्रशिक्षित टीमें गठित की गई हैं, वहीं प्रशासन द्वारा 12 प्रशासनिक अधिकारियों को मॉनिटरिंग के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कलक्टर डॉ. गोस्वामी ने बताया कि इस वर्ष अन्य वर्षों से अलग हटकर आयोजन को ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर के साथ-साथ शहर के धार्मिक स्थलों तक विस्तार दिया गया है। उन्होंने सभी विभागों से कहा कि वे  https://yoga.ayush.gov.in/yoga-sangam पोर्टल पर पंजीकरण कराएं और अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी प्रेरित करें।
कलक्टर ने कहा कि योग तनावमुक्त जीवन, सकारात्मक सोच और बेहतर स्वास्थ्य की कुंजी है। यह आयोजन केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारे कोटा शहर को योगमय बनाने के लिये जन-आंदोलन की पहल है। बैठक में आईएएस प्रशिक्षु आराधना चौहान, एडीएम प्रशासन मुकेश चौधरी, एडीएम सीलिंग कृष्णा शुक्ला, एडीएम अनिल सिंघल, आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. प्रवीण सिंह मीणा, जिला खेल अधिकारी, तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

(Visited 94 times, 1 visits today)

Check Also

Fake AI Video Shows FM Nirmala Sitharaman Promoting Investment Scheme Promising ₹5,000 Per Hour

Press Information Bureau’s (PIB) fact-checking unit has termed the video fake and said that it …

error: Content is protected !!