Saturday, 2 August, 2025

स्थानीय छात्र का जेईई-एडवांस्ड में टॉपर बनना हर शहरवासी के लिए गर्व की बात- ओम बिरला

जेईई-एडवांस्ड,2025 के ऑल इंडिया टॉपर राजित लोकसभा अध्यक्ष से मिले
न्यूजवेव @ कोटा
आईआईटी में प्रवेश का सपना सच करने वाली सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड-2025 में ऑल इंडिया टॉपर बनने वाले कोटा निवासी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट राजित गुप्ता एवं उनके अभिभावक मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिले।


शक्ति नगर स्थित लोकसभा अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे स्टूडेंट राजित, पिता दीपक गुप्ता व मां डॉ.श्रुति अग्रवाल और छोटी बहन ने उनसे आशीर्वाद लिया। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने देश में कोटा का नाम रोशन करने एवं एतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के लिए राजित को बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया। बिरला ने कहा कि राजित की उपलब्धि न केवल उनकी प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि कोटा की शैक्षणिक संस्कृति की भी पहचान है। यह हर कोटावासी के लिए गर्व की बात है कि यहां के स्थानीय छात्र राजित ने देशभर में टॉप किया, वो भी ऐसी परीक्षा में जो देश की कठिनतम परीक्षाओं में शामिल है। राजित के अभिभावकों और कोचिंग शिक्षकों का इस सफलता में पूरा योगदान है, उन्हें भी बधाई देता हूं। इस रिजल्ट से जाहिर है कि सभी कोटावासी एकजुट होकर देशभर के विद्यार्थियों का भविष्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

कोटा का शांत वातावरण अतुलनीय
कोटा हर वर्ष विभिन्न राज्यों से तैयारी के लिये आने वाले हर तबके के हजारों विद्यार्थियों के सपने साकार कर रहा है। जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट इस बार कोचिंग सिटी कोटा के लिए सबसे अहम है। टॉप रैंक के साथ टॉप-100 में भी बड़ी संख्या में यहां के विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है। कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थियों को शिक्षा का ऐसा शांत वातावरण प्रदान करना अतुलनीय है।

(Visited 53 times, 1 visits today)

Check Also

कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए 385 करोड़ का दूसरा टेंडर जारी

 दूसरे चरण में टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टॉवर, फायर स्टेशन सहित अन्य निर्माण कार्य होंगे दोनों …

error: Content is protected !!