Thursday, 29 January, 2026

गौसेवक संत पं.कमल किशोर जी नागर की कथा 15 जनवरी से बकानी में

न्यूजवेव@ झालावाड़

सरस्वती के वरद पुत्र, मालवा के लोकप्रिय गौसेवक संत पूज्य पं. कमल किशोरजी नागर के मुखारविंद से आगामी 15 से 21 जनवरी तक झालावाड जिले में बकानी कस्बे से एक किमी दूर थोबड़िया खुर्द गांव में श्रीमद् भागवत कथा का विराट आयोजन किया जा रहा है।
कथा आयोजक गौसेवक मोहनलाल मदनलाल विश्वकर्मा ने बताया कि 7 जनवरी को कथा भूमि पर गणेश पूजन एवं बजरंग बली का विधिवत पूजन किया गया। अब 20 बीघा खेत में विराट कथा पांडाल, यातायात व पार्किंग व्यवस्था, आवास, पेयजल, बिजली, स्वच्छता, सुरक्षा, पूछताछ समितियां आदि गठित कर बड़े स्तर पर तैयारियां प्रारंभ की जा रही है।
भूमि पूजन के पश्चात राजस्थान के हाड़ौती में कोटा, मोड़क, चेचट, रामगंजमंडी, झालावाड़, झालरापाटन, भवानीमंडी, रायपुर, पिड़ावा, सुनेल, बकानी, अकलेरा, मनोहरथाना, असनावर एवं मालवा के राजगढ़, ब्यावरा, पचोर, खिलचीपुर, जीरापुर, माचलपुर, गागरोनी सहित आसपास के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में गौभक्तों को पीले चांवल भेजकर कथा सुनने लिए न्यौता दिया जा रहा है।
222 गौशालाओं में गौ सेवा 
बकानी के गौसेवक धनराज राठौर ने बताया कि पूज्य संत नागरजी की प्रेरणा से हाड़ौती एवं मध्यप्रदेश में 222 गौशालाये जनसहयोग से सुचारू ढंग से संचालित की जा रही है। इनमें निशक्त एवं बीमार गौवंश की देखभाल एवं सेवा भी की जा रही है।
राजस्थान में 5 वर्ष बाद नागर जी की कथा
उन्होंने बताया कि 5 वर्ष बाद राजस्थान के गोभक्तो को पूज्य पं.नागर जी के ओजस्वी प्रवचन सुनने को मिलेंगे। बकानी में 20 साल बाद गुरुदेव की कथा की सूचना मिलते ही आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त उत्साह एवं उत्सव का माहौल है।
उल्लेखनीय है कि पूज्य नागरजी की प्रेरणा से गौभक्तों ने मध्यप्रदेश के आदिवासी क्षेत्र झबुआ जिले के गांवों में राम-कृष्ण के कई मंदिर बनवाने में तन-मन-धन से सहयोग किया हैं। सनातन धर्म में आस्था बढ़ने से गरीब आदिवासियों के धर्मांतरण पर भी रोक लगी है।

(Visited 124 times, 1 visits today)

Check Also

प्राकट्य दिवस पर मां फलौदी की चरण पूजा से धन्य हुये हजारों श्रद्धालु

बसंत पंचमी महोत्सव – देश में मेड़तवाल वैश्य समाज का खैराबाद में इकलौता मंदिर होने …

error: Content is protected !!