Sunday, 27 July, 2025

मप्र सरकार का बड़ा फैसला, इस साल नही खुलेंगे स्कूल

 मध्यप्रदेश में 5वीं तक स्कूल, 10वीं और 12वीं की परीक्षा होगी ऑनलाइन

न्यूजवेव @ भोपाल

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस-2 ने अपना कहर बरपाना शरू कर दिया है। कई राज्यों में लगातार मामले बढ़ रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी संक्रमित केस तेजी से बढ़ने लगे हैं। महामारी को देखते हुए मप्र में शिवराज सरकार ने इस साल भी 5वीं तक की क्लास नहीं खोलने का फैसला किया है। वहीं 6वीं से लेकर 8वीं तक की क्लास शुरू होंगी या नहीं इस पर फिलहाल मंथन चल रहा है।

भोपाल व इंदौर में कोरोना केस ज्यादा

मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मीडिया से कहा कि एमपी में बढ़ते कोरोना केस की वजह से छोटे बच्चों के स्कूल को बंद करने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि राजधानी भोपाल और इंदौर में ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं। इसी आधार पर समीक्षा की गई और यह निर्णय किया गया।

10वीं और 12वीं की परीक्षा होंगी ऑनलाइन

बातचीत के दौरान मंत्री ने बताया कि अभी हमारी सबसे बड़ी और पहली प्राथमिकता है इस साल बच्चों के एग्जाम कराना। जिसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को गाइडलाइन जारी कर दी है। साथ ही इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षा भी कोरोना को देखते हुए ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी।

अन्य एग्जाम स्कूल करे

मंत्री ने कहा कि हम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि निजी स्कूलों को एग्जाम और अन्य क्लास की परीक्षा को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कराने की छूट है। वह अपनी सुविधा के हिसाब से परीक्षा करा सकते हैं।

नहीं बढ़ेगी इस साल स्कूल फीस

स्कूल फीस को लेकर मंत्री ने कहा कि कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता है। वह सरकार की बिना परमिशन  मनामानी नहीं कर सकता है। अगर किसी स्कूल को फीस बढ़ानी है तो पहले उनको शासन या सरकार से अनुमति लेनी होगी। जिसके साथ उनको फीस बढाने का कारण भी बताना होगा।

(Visited 1,538 times, 1 visits today)

Check Also

ICHO-2025 में एलन के देवेश को गोल्ड व देबदत्ता को सिल्वर मैडल

न्यूजवेव @ कोटा 57वें इंटरनेशनल कैमिस्ट्री ओलम्पियाड (ICHO) में एलन छात्र देवेश पंकज भैया ने …

error: Content is protected !!