Thursday, 12 December, 2024

जेईई-मेन,2021 के पहले सत्र में कोटा रहा सरताज

एनटीए स्कोर में 6 स्टूडेंट्स को मिला 100 पर्सेन्टाइल, 4 टॉपर्स एलन से
न्यूूजवेव @ कोटा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित जेईई-मेन फरवरी सत्र के रिजल्ट में देश के 6 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर अर्जित किया, जिनमें चार स्टूडेंट सिद्धान्त मुखर्जी, साकेत झा, गुरम्रित सिंह व अनंत कृष्णा कादम्बी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम छात्र है। एनटीए ने 41 स्टेट टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी। एलन के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि देश-विदेश के 331 शहरों में फरवरी में कुल 6,52,627 स्टूडेंट रजिस्टर्ड हुए। जिसमें से 6,20,978 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। स्टूडेंट्स अपना बेस्ट स्कोर अर्जित करने के लिये मार्च, अप्रैल व मई में भी जेईई-मेन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
कोटा से अच्छा प्लेटफॉर्म और नहीं

सिद्धांत मुखर्जी, 100 पर्सेन्टाइल
मैं कक्षा-11वीं से कोटा में पढाई कर रहा था। सभी राज्यों के स्टूडेंट्स यहां आते हैं इसलिए इससे अच्छा कोई प्लेटफॉर्म हो नहीं सकता। पढने के लिये यहां बेस्ट पीयर ग्रुप मिलता है। जेईई मेन के लिए एनसीईआरटी को कवर करते हुये एक्यूरेसी पर ध्यान दिया। एलन में कॉम्पिटिशन के साथ पढाने वाले टीचर्स बढ़िया हैं। लॉकडाउन में 5 माह घर रहा लेकिन एलन ऑनलाइन क्लासेज से निरंतरता बनी रही। कक्षा 10वीं में 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कोटा में नानी के साथ रहता हूं। अब सारा ध्यान जेईई एडवांस्ड व 12वीं बोर्ड पर है। मुझे केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से भी ऑफर लेटर मिला है। पापा संदीप मुखर्जी रिस्क मैनेजमेंट कंपनी के ऑनर हैं। मां नबनीता बैंक कर्मचारी हैं।
NCERT पर फोकस किया

साकेत झा, 100 पर्सेन्टाइल
मैं कक्षा 9 से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा का स्टूडेंट रहा। कोटा में पढ़ाई का अच्छा माहौल देखकर मैं जेईई कोचिंग के लिये यहां आया था। मैने NCERT बेस्ड सिलेबस पर फोकस किया। फैकल्टी मुझे गाइडेंस देते रहे। मैने सिलेबस पूरा कर रिवीजन किया। पढ़ते समय जो भी डाउट्स आते मैं फैकल्टी के साथ उसे क्लीयर कर लेता था। अब जेईई-एडवांस्ड मेरा टारगेट है। पापा संजय कुमार झा हाई स्कूल में प्रिंसीपल हैं और मां सुनीता गृहिणी हैं।

(Visited 291 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!