Friday, 8 August, 2025

72 किमी टाइगर रन में तिरंगा लिये दौडेंगी अर्चना मूंदड़ा

राजस्थान से इकलौती धावक 52 वर्षीया अर्चना मूंदड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड स्पर्धा में रचेगी कीर्तिमान
न्यूजवेव @ कोटा
72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर से 65 धावक ध्वज तिरंगे के साथ 72 किमी की लंबी दौड़ पूरी कर विश्व रिकॉर्ड की दावेदारी करेंगे। इंडियन फ्लेग रनर्स ग्रुप द्वारा मंगलवार सुबह आयोजित हो रही इस ऑनलाइन राष्ट्रीय स्पर्धा में राजस्थान से इकलौती महिला धावक कोटा की 52 वर्षीय अर्चना मूंदड़ा निर्धारित समय 14 घंटे से कम अवधि में 72 किमी की दौड़ पूरी करेंगी।


रनिंग कोच व फिटनेस ट्रेनर अमित चतुर्वेदी ने बताया कि इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस के लिये सभी धावक एक साथ निर्धारित अवधि मंे तिरंगे के साथ अपनी दौड़ पूरी करेंगे। अर्चना 26 जनवरी को प्रातः 6 बजे माला रोड से अपनी दौड़ प्रारंभ करेंगी। तिरंगे का सम्मान बढाने के लिये शहर के कई धावक उनके साथ तिरंगा लेकर दौड पूरी करेंगे। कोच अमित चतुर्वेदी 72 किमी तक पैदल दौडते हुये उनका साथ देंगे।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वीर सैनिकों के सम्मान में आयोजित ‘रन फॉर सोल्जर्स’ मैराथन में भी अर्चना मूंदडा ने 2.32 घंटे में 21 किमी दौड़ पूरी की थी। अब तक 20 से अधिक नेशनल मैराथन में वे मेडल जीत कर कोटा का नाम रोशन कर चुकी हैं।

(Visited 203 times, 1 visits today)

Check Also

घर-घर जाकर निःशुल्क जन्म प्रमाण पत्र बनायेगा नगर निगम

स्पीकर ओम बिरला ने दिए निर्देश, नामांकन में अब नहीं आएगी बाधा न्यूजवेव@ कोटा नए …

error: Content is protected !!