Friday, 26 April, 2024

गीता परिवार द्वारा 15 मई से कोटा में सृजन शिविर

न्यूजवेव @ कोटा
गीता परिवार के तत्वाधान में 15 से 20 मई तक एस. आर. पब्लिक सी. सै. स्कूल, कोटा में बच्चों के लिए संस्कार, साहस व चरित्र निर्माण के लिए ‘सृजन’ शिविर आयोजित किया जा रहा है।
गीता परिवार की प्रमुख अंकिता राठी ने बताया कि सृजन शिविर को दो वर्गों में बाँटा गया है। वर्ग-1 में 3 से 7 वर्ष उम्र तक के बच्चे व वर्ग-2 में 8 से अधिक उम्र तक के बच्चे भाग लेंगे। वर्ग-1 के बच्चों का शिविर प्रातः 8 से 11 बजे तक व वर्ग-2 के बच्चों का प्रातः 7ः15 से 11ः15 बजे तक आयोजित किया जाएगा, शिविर में स्कूली बच्चों को बचपन से भारतीय संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से संस्कार, श्लोक-पाठन, थ्री-डी ड्राइंग, नैतिक शिक्षापर आधारित फिल्में, परंपरागत खेलकूद, प्रेरक कहानियाँ, वैदिक गणित, ब्रेन जिम योग व प्रज्ञा संवर्धन जैसी रचनात्मक गतिविधियों मे भाग लेने का अवसर मिलेगा।


उन्होंने बताया कि बच्चों और उनके अभिभावकों में इस उपयोगी शिविर के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा है। बच्चों के उत्साह को देखते हुए 15 मई को आॉन-स्पॉट प्रातः 7 बजे तक बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।

(Visited 181 times, 1 visits today)

Check Also

आपका एक-एक वोट देश को मजबूत करेगा – अमित शाह

न्यूजवेव @कोटा कोटा-बूंदी सीट पर चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में शनिवार को भाजपा के …

error: Content is protected !!