Monday, 13 January, 2025

कोटा ज्ञानद्वार एवं सेवा भारती के शिविर में लगे 457 वैक्सीन

न्यूजवेव @ कोटा
कोटा ज्ञानद्वार एजुकेशन सोसायटी एवं सेवा भारती के तत्वावधान में शनिवार को महावीर नगर तृतीय स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में निःशुल्क कोरोना वैक्सीन कैम्प आयोजित हुआ, जिसमें 457 लोगों को पंजीयन के बाद कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम एवं दूसरी डोज लगाई गई।


सोसायटी की फाउंडर सुश्री अनिता चौहान ने बताया कि उद्यमी गोविंदराम मित्तल, समाजसेवी जीडी पटेल एवं सी आई भवानी सिंह ने छठे शिविर का शुभारंभ किया। सोसायटी द्वारा शहर में अब तक 6 नि‘शुल्क शिविरों में 1501 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। शनिवार को स्कूल प्रांगण में प्रातः 10 बजे से 18 से 44 आयुवर्ग एवं 44 से अधिक उम्र वालों की लम्बी कतारें देखने को मिली। युवतियों एवं महिलाओं की कतारें अलग लगाई गईं। वैक्सीन की संख्या सीमित होने एवं नागरिकों की संख्या अधिक होने से वैक्सीन दोपहर तक खत्म हो गई। शेष 200 से अधिक लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा।
इन्होंने किया सहयोग


विद्याा भारती से सतीश गौतम, सेवा भारती से प्रेमचंद नागर, गणेश प्रखंड अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान, आरएसएस से कैलाश सोनी, विश्व हिंदू परिषद से विजय नामा, कोटा ज्ञानद्वार सोसायटी से डॉ.अमित सिंह राठौड़, विशाल सचदेवा, डॉ. अनिल कुमार, अशोक सक्सेना एवं महावीर नगर पुलिस ने शिविर की व्यवस्थाओं में सहयोग किया। शिविर में रंगबाडी सीएचसी की टीम में प्रदीप मालव, हेमराज सिंह, ललिता वर्मा, अंकिता शक्तावत व सावित्री गोचर ने पंजीयन एवं वैक्सीनेशन कार्य किया। शिविर में जिला स्वास्थ्य केंद्र से उपलब्ध 457 डोज लगवाने के बाद वंचित नागरिकों से अपील की गई कि वे 5 जुलाई को श्रीनाथपुरम स्थित आर्शीवाद आनंदम में प्रस्तावित शिविर में निःशुल्क टीका लगवा सकते हैं।

(Visited 511 times, 1 visits today)

Check Also

राजस्थान में 13 नवंबर को होगी गौ विज्ञान परीक्षा

सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत ने किया पोस्टर विमोचन, 16 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग …

error: Content is protected !!