Monday, 13 January, 2025

2.50 लाख विद्यार्थी 3 अक्टूबर को देंगे जेईई-एडवांस्ड परीक्षा

न्यूजवेव @ नईदिल्ली /कोटा

इस वर्ष देश की 23 आईआईटी की लगभग 16,500 सीटों के लिये 2.50 लाख परीक्षार्थी दावेदार होंगे। इसके लिये आईआईटी खडगपुर द्वारा आगामी 3 अक्टूबर को जेईई-एडवांस्ड,2021 परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जायेगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई-मेन,2021 में बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर 2.50 लाख विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड के लिये क्वालिफाई घोषित किये गये।


भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), खडगपुर के निदेशक एवं संयुक्त प्रवेश बोर्ड (JAB) के अध्यक्ष प्रोफेसर वी.के.तिवारी के अनुसार, आईआईटी के किसी भी प्रोग्राम में प्रवेश के लिये पात्रता मापदंड फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, एक भाषा एवं इन चारों के अतिरिक्त अन्य किसी एक विषय के साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा में सिर्फ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
जेईई-एडवांस्ड,2021 के संचालक अध्यक्ष प्रो. देबाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि भारत के अलावा दुबई, ढाका, काठमांडू, सिंगापुर में भी इसके परीक्षा केंद्र स्थापित करने की संभावना है। जेब ने निर्णय लिया कि विदेशी परीक्षा केंद्रों पर अंतिम निर्णय तात्कालिक परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। गत वर्ष जेईई-एडवांस्ड के लिये 222 शहरों में 1001 परीक्षा केंद्र थे। इस वर्ष परीक्षा केंद्रों की संख्या बढाई जायेगी।
‘उत्तम में से सर्वोत्तम’ का चयन


रेजोनेंस के प्रबंध निदेशक आर.के. वर्मा ने कहा कि जेईई-एडवांस्ड,2021 में प्रतिस्पर्धा का स्तर ‘उत्तम में से सर्वोत्तम’ के आधार पर पहले के समान ही रहेगा। कोरोना से प्रभावित विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग करते हुये कोचिंग शिक्षकों की मदद से अंतिम तैयारी करनी चाहिये। परीक्षार्थी अपने लक्ष्य के प्रति वैसे ही एकाग्र हो जायें, जैसे अर्जुन ने मछली की आंख को बेधा था।
20 प्रतिशत सीटें बेटियों के लिये आरक्षित


गत वर्ष जेईई-एडवांस्ड,2020 में 1,60,838 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 43,204 अभ्यर्थी चयनित हुये थे। गत वर्ष 23 आईआईटी में कुल 16,061 सीटें थी, जो इस वर्ष बढ़कर 16,500 से अधिक हो सकती हैं। इस वर्ष आईआईटी में प्रवेश के लिये गर्ल्स को 20 प्रतिशत सुपर न्यूमेररी सीटों पर आरक्षण दिया जायेगा। ये सीटें प्रत्येर्क आईआईटी की ब्रांचों में अतिरिक्त होंगी। गत वर्ष 32,851 गर्ल्स ने परीक्षा दी, जिसमे से 6707 चयनित हुई थी।
कटऑफ में गिरावट की संभावना
गत वर्ष कोरोना के दौरान हुई जेईई-एडवांस्ड,2020 परीक्षा में सभी वर्गों की कटऑफ में गिरावट रही। आईआईटी दिल्ली के अनुसार, क्वालिफाई होने के लिये सामान्य वर्ग में कुल 396 में से न्यूनतम 69 अंक, ओबीसी तथा सामान्य ईडब्लूएस में 62-62 अंक, एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग में 34-34 अंकों के आधार पर विद्यार्थियों को काउंसिलिंग के लिये पात्र घोषित किया गया था। विशेषज्ञों की राय में इस वर्ष भी कटऑफ में गिरावट रह सकती है।

(Visited 162 times, 1 visits today)

Check Also

खेल हारना और जीतना दोनो सिखाते हैं- अभिनव बिंद्रा

पद्म भूषण अभिनव बिंद्रा से बातचीत के प्रमुख अंश न्यूजवेव @ कोटा पद्म भूषण अभिनव …

error: Content is protected !!