सोसायटी के 40वें स्थापना दिवस समारोह पर मेगा चेरिटी शो ‘ए सेलिब्रेशन ऑफ लाईफ’
न्यूजवेव@ कोटा
कोटा कैंसर सोसायटी कोटा द्वारा 40 वर्ष पूर्ण करने पर शनिवार 14 अक्टूबर को यूआईटी ऑडिटोरियम, बालाजी नगर में सायं 7 बजे से मेगा स्टार नाइट ‘ए सेलिब्रेशन ऑफ लाईफ’ का आयोजन किया जा रहा है।
कैंसर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता, मेगा स्टार नाईट के चेयरमेन अनिल काला, सचिव के.एल. गुप्ता, सहसचिव डी सी गुप्ता, वित्त सचिव सुरेश काबरा, नरेश जैन वेद ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी, मशहूर प्ले बैक सिंगर साधना सरगम, कॉमेडी के स्टार वीआईपी एवं टीवी अभिनेत्री चारुल मलिक मशहूर टी वी सीरियल ‘भाभीजी घर पर है‘ इस शो की एंकर होंगी। सचिव के एल गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में एन्ट्री कूपन द्वारा प्रवेश दिया जाएगा। इस चैरिटी शो का आयोजन कैंसर हॉस्पिटल में इलाज आने वाले गरीब मरीजों की सहायातार्थ आयोजित किया जा रहा है।
अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता व सविच के.एल. गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर एक मेगा कैंसर डिटेक्शन केम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कोेकिला बेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल, मंुंबई के ओन्कोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ. राजेश मिस्त्री एवं टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल की प्रोफेसर डॉ. गोरवी मिश्रा, मुंबई अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी।
कोटा कैंसर सोसायटी द्वारा मेगा स्टार नाईट 14 अक्टूबर को
(Visited 244 times, 1 visits today)