कोटा कैंसर सोसायटी द्वारा आयोजित मेगा स्टार नाइट ‘ए सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ की राशि से कोटा कैंसर अस्पताल होगा अपग्रेड
न्यूजवेव @कोटा
कोटा कैंसर सोसायटी द्वारा 14 अक्टूबर को 40वें स्थापना दिवस पर यूआईटी ऑडिटोरियम में मेगा स्टार नाइट ‘ए सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ का विराट आयोजन किया जायेगा। सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि इस चैरिटी सिने संध्या में फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी, पार्श्व गायिका साधना सरगम के साथ कॉमेडियन पीआईपी एवं टीवी अभिनेत्री चारूल मलिक भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम संयोजक अनिल काला ने बताया कि इस चैरिटी सिने संध्या की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह करेंगी। पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, जिला कलक्टर महावीर प्रसाद मीणा एवं मेडिकल कॉलेज कोटा की प्राचार्य डॉ. संगीता सक्सेना विशिष्ट अतिथि होंगे। खास बात यह कि इस मेगा स्टार नाइट में कैंसर पर जीत हासिल करने वाले 22 वर्षीया सुश्री तनिषा धारीवाल, सारिका, उर्मिला बख्शी, रत्न प्रभा जैन, ईश्वरलाल सैनी एवं मदनलाल दलाल मुख्य अतिथि होंगे। इसमें 20 से अधिक भामाशाहों को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये 15 समितियां बनाई गई हैं।
सोसायटी के सचिव इंजी.के.एल गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के दूसरे कोटा कैंसर अस्पताल में तीन वरिष्ठ आंकोलॉजिस्ट डॉ. कौशल गौतम, डॉ. हेमंत दाधीच व डॉ.रमाकांत तिवारी द्वारा परामर्श सुविधा, आधुनिक जांच लेबोरेट्री सहित ऑपरेशन की सभी सुविधायें उपलब्ध हैं। 30 बिस्तरों वाले अस्पताल में कैंसर रोगियों को आईसीयू सहित ओंकोसर्जरी, मेमोग्राफी, कोबाल्ट रेडियो थेरेपी, कीमियो थेरपी आदि सुविधायें मिल रही हैं। वित्त सचिव सीए सुरेश काबरा ने बताया कि अस्पताल में दानदाताओं को धारा-80 जी के तहत आयकर से छूट सुविधा मिलती है।
अस्पताल जल्द होगा अपग्रेड
इस चैरिटी मेगा नाइट के माध्यम से कोटा कैंसर हॉस्पिटल में लीनियर एक्सीलरेटर, पेट-सीटी, लेप्रोस्कॉप कोलोना स्कोप, आईसीयू के लिये डिजिटल तकनीक सुविधा आदि के साथ अपग्रेड किया जायेगा। उन्होंने शहर के उद्योगों, कोचिंग व शिक्षा संस्थानों एवं प्रमुख कंपनियों से अपील कि वे सीएसआर के तहत हाडौती के सबसे बडे कोटा कैंसर हॉस्पिटल को विकसित करनेके लिये आर्थिक मदद करें।
14 व 15 को निशुल्क कैंसर जांच शिविर
डॉ वीपी गुप्ता ने बताया कि आगामी 14 व 15 अक्टूबर को कोटा कैंसर अस्पताल में निशुल्क कैंसर जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी हॉस्पिटल, मुंबई के कैंसर विभागाध्यक्ष राजेश मिस्त्री, टॉटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई से वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ. गौरवी मिश्रा,न्यूक्लियर हॉस्पिटल, मुंबई के कंसलटेंट डॉ.हेमंत राठौड़ निशुल्क परामर्श देंगे। कोटा कैंसर अस्पताल में कैंसर रोगियों को चिरंजीवी योजना द्वारा निशुल्क उपचार सुविधा भी दी जा रही है।