न्यूजवेव @ कोटा
मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ कोटा जिले में 23 अस्पतालों में पंजीकृत परिवार को मिलना शुरू हो गया हैं। जिसमें मेडिकल कॉलेज सहित 17 सरकारी और 6 प्राइवेट हॉस्पिटल शामिल हैं।
जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गों के आम नागरिकों को बेहतर इलाज के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ 1 मई से मिलना शुरू हो गया है। जिले में कुल 23 अस्पताल इस योजना के लिये अभी तक पंजीकृत किये जा चुके है।
ये होंगे सरकारी अस्पताल
कोटा जिले में सम्बद्ध सरकारी अस्पतालों में न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, एमबीएस हॉस्पिटल, जेके लोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय तथा जिला अस्पताल रामपुरा कोटा तथा 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हैं जिनमें कोटा शहर की दो सीएचसी दादाबाड़ी और भीमगंजमण्डी तथा ग्रामीण की 11 सीएचसी जिनमें रामगंजमण्डी, मोड़क, सुकेत, चेचट, इटावा, खातोली, सांगोद, कनवास, कैथून, मण्डाना और सुल्तानपुर शामिल हैं।
ये होंगे 6 प्राइवेट हॉस्पिटल
जिले में योजना से सम्बद्ध किये गये प्राइवेट हॉस्पिटल में महावीर ईएनटी हॉस्पिटल महावीर नगर तृतीय कोटा, कोटा हार्ट हॉस्पिटल, ओपेरा हॉस्पिटल इन्द्र विहार, मेवाड़ हॉस्पिटल विज्ञान नगर, शान्ति हॉस्पिटल श्रीनाथपुरम तथा वर्धमान हॉस्पिटल,पुलिस स्टेशन के पास महावीर नगर कोटा को सम्बद्ध किया गया है।