Thursday, 12 December, 2024

आरके पुरम कोटा में रामलीला मंचन 15 अक्टूबर से

25 अक्टूबर को होगा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन
न्यूजवेव @कोटा

नगर निगम कोटा एवं रामलीला आयोजन समिति नया कोटा के संयुक्त तत्वावधान में आरके पुरम सेक्टर-ए में स्थित महर्षि गौतम उद्यान में रामलीला का मंचन आदर्श नवयुवक रामलीला समिति निमोदा हरिजी कोटा द्वारा भगवान गणेश की पूजा अर्चना एवं भव्य आतिशबाजी के साथ 15 अक्टूबर को रात्रि 7ः30 बजे होगा।
आयोजन समिति अध्यक्ष योगेश विजयवर्गीय एवं प्रवक्ता व सहसंयोजक पी.पी.गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि रामलीला आयोजन समिति ने अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान महिला प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती राखी गौतम, समाजसेवी गोविन्द नारायण अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक एवं पार्षद मोहनलाल नंदवाना, संयोजक संरक्षक वाई.डी.शर्मा, समिति अध्यक्ष योगेश विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष हरीश गालव, पार्षद अनुराग गौतम, पार्षद श्रीमती सुमित्रा खिंची, संरक्षक दीपक नागर एवं हरिओम गौतम आदि उपस्थित रहे।
रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष योगेश विजयवर्गीय ने बताया कि 15 अक्टूबर को प्रातः गणेश पूजन के साथ शाम 7.30 बजे भव्य आतिशबाजी के साथ नारद मोह प्रसंग के साथ रामलीला मंचन का शुभारंभ होगा। समिति उपाध्यक्ष हरीश गालव ने बताया कि 10 दिवसीय रामलीला को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।
17 अक्टूबर को निकलेगी राम बारात
पार्षद एवं मुख्य संरक्षक मोहनलाल नंदवाना ने बताया कि 17 अक्टूबर को ढोल नगाड़े एवं बैंडबाजो के साथ सांय 6 बजे भव्य राम बारात मुख्य मार्गो से आतिशबाजी के साथ निकाली जाएगी।
राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 25 को
मोहनलाल नंदवाना ने बताया कि 25 अक्टूबर को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के ख्यात नाम कवि कविता पाठ करेंगे। रामलीला आयोजन स्थल पर बच्चों के लिए खेलकूद हेतु विभिन्न प्रकार के झूले तथा व्यजंनों की दुकाने भी परिसर में लगाई जाएगी। इस अवसर पर सह संयोजक पी.पी.गुप्ता, पी.सी.मीणा, भवानी शंकर गुर्जर, श्याम गौतम, रामसिंह चौहान, पीन्टू कटारिया, रघुनंदन गौतम, चेतन पारेता, रवि ओझा सहित समिति के लोग उपस्थित रहे।

(Visited 158 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!