देश का गौरव : भारतीय दल ने 28 गोल्ड, 38 सिल्वर एवं 41 ब्रांज मेडल्स जीते
न्यूजवेव@ हांगझू
19वें एशियाई खेलों में भारतीय खिलाडियों एवं एथलीट ने 107 मेडल जीतकर नया कीर्तिमान बनाया है। इससे पहले भारत ने कभी 100 मेडल्स नहीं जीते थे।
72 सालों में पहली बार भारतीय खिलाडियों ने अपने देश का गौरव बढाते हुये पदकों का शतक लगाया है। भारतीय दल ने 107 मेडल में 28 गोल्ड, 38 सिल्वर एवं 41 ब्रांज मेडल्स जीते हैं। बडी संख्या में भारतीय महिला खिलाडी एशियाई खेलों में मेडल जीते हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विजेता खिलाडियों को बधाई देते हुये कहा कि आजादी के अमृतकाल में इस स्वर्णिम उपलब्धि से देश के हजारों युवा खिलाडियों को आगे बढने की प्रेरणा मिलेगी।