11 देशों के 350 से अधिक रिसर्च स्कॉलर एडवांस्ड इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, सोशल साइंस, एग्रीकल्चर टेक्लोनॉजी, आईटी व स्मार्ट एजुकेशन पर शोध पत्र पढेंगे
न्यूजवेव@ कोटा
राज्य में पहली बार रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया, नईदिल्ली व वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ सांइस एंड टेक्नोलॉजी, केलिफोर्निया के संयुक्त तत्वावधान में रिसर्च द्वारा सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर दो दिवसीय 13वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आगामी 23 व 24 फरवरी को ओम कोठारी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च , कोटा में आयोजित होगी।
ओम कोठारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के निदेशक व कॉन्फ्रेंस कन्वीनर प्रो.अमित सिंह राठौड ने बताया कि UGC जर्नल, क्वाथा, ISTD, कोटा चेप्टर व ITCV के सहयोग से आयोजित हो रही दो दिवसीय इंटनरेशनल कॉन्फ्रेंस के 5 तकनीकी सत्रों में 11 देशों के 350 से अधिक प्रतिनिधी व स्कॉलर भाग लेंगे। इनमें भारत, यूएसए, जापान, मलेशिया, जर्मनी, नेपाल, भूटान, ताइवान, बांग्लादेश, नाइजीरिया आदि देशों से प्रतिनिधियों के रिसर्च पेपर प्राप्त हुए हैं।
प्रो. राठौड ने कहा कि पहली बार सांइस, ह्यूमेनिटी, सोशल साइंस, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, एग्रीकल्चर, स्टार्टअप, टेक्नोलॉजी व एजुकेशन पर नवीनतम शोधपत्र एक ही मंच पर प्रस्तुत किये जाएंगे। कॉन्फ्रेंस में MIT से प्रशिक्षित अर्थशास्त्री यंगबोडु मुख्यअतिथि होंगे, नाइजीरिया से मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी, लागोस के डॉ. ए.चिडिकॉज इंटरनेशनल की-नोट स्पीकर होंगे। जापान के विजिटिंग कंसलटेंट इंजीनियर दिनेश गुप्ता विशिष्ट अतिथी होंगे।
23 फरवरी को उद्घाटन समारोह में कोटा यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. नीलिमा सिंह मुख्य अतिथी होंगी। RTU के पूर्व कुलपति डॉ. एनपी कौशिक, कोटा यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. संदीप सिंह चौहान, ओम मेटल्स इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लि. के एमडी व ओम कोठारी फाउंडेशन के वीसी डीपी कोठारी, कोठारी फाउंडेशन की मैनेजमेंट कमेटी सदस्य श्रीमती मंजू कोठारी विशिष्ट अतिथी होंगे।
कॉन्फ्रेंस सचिव असिस्टेंट प्रोफेसर नयन गांधी ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में संभागीय आयुक्त एलएन सोनी, नगर निगम आयुक्त जुगल किशोर मीणा, UIT सचिव आनंदीलाल वैष्णव सहित ISTD कोटा चेप्टर की चेयरपर्सन अनिता चौहान, WFST के नेशनल प्रेसीडेंट डॉ. सौरभ जैन, RFI के एशिया चेप्टर हेड डॉ. अशोक गुप्ता, MNIT, जयपुर से डॉ. अनिल स्वर्णकार,, मणिपाल यूनिवर्सिटी के डॉ. अमित सोनी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी व शिक्षाविद भाग लेंगे।
ओम मेटल्स इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लि. के पदमचंद जैन, कॉन्फ्रेंस की कार्यसमिति सदस्य डॉ. गीता गुप्ता, डॉ. स्नेहलता धर्मावत, प्रो. मोहित पंत, डॉ. रिचा जैन, डॉ. चेतन शर्मा व प्रो. प्रतीक गुप्ता ने बताया कि शिक्षा नगरी में पहली बार हो रही इंटरनेशनल रिसर्च कॉन्फ्रेंस से यूनिवर्सिटी व कॉलेज स्टूडेंट्स में उत्साह है।
कोटा से 125 से अधिक रिसर्च स्कॉलर अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे, जिन्हें इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित किया जाएगा। इससे उन्हें UGC से PHD उपाधि लेने में मदद मिलेगी।
शहीद के बच्चों को डिग्री की निःशुल्क पढ़ाई
ओम कोठारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो.अमित सिंह राठौड ने बताया कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों के बच्चे कोटा में रहकर कोई डिग्री कोर्स करना चाहेंगे तो इंस्टीट्यूट द्वारा उन्हें निःशुल्क एडमिशन दिये जाएंगे।