Wednesday, 16 April, 2025

कोरोना की दूसरी लहर में देश के 646 डॉक्टरों की हुई मौतें

आईएमए के मुताबिक, कोरोना की दोनों लहर में कुल 1394 डॉक्टर्स का निधन
न्यूजवेव @ नई दिल्ली
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में अब तक 646 डॉक्टरों की आकस्मिक मौतें हुई हैं। शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा 109 डॉक्टरों की मौत दिल्ली में हुई है। जिसमें बिहार में 97 डॉक्टरों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में 79, राजस्थान में 43, महाराष्ट्र में 23, कर्नाटक में 9 डॉक्टरों की मौतें दर्ज हुई है। आईएमए के मुताबिक कोरोना की पहली लहर में 748 डॉक्टरों की मौत हुई थी। इस तरह, सरकारी एवं निजी अस्पतालों में सेवारत कुल 1394 चिकित्सक कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गवां बैठे।
याद दिला दें कि इनमें से अधिकांश डॉक्टर्स प्रत्येक सरकारी अस्पताल व चयनित निजी अस्पतालों के कोविड वार्डों में अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर भर्ती गंभीर रोगियों की जान बचाने के लिये रात-दिन मुस्तैदी से सेवायें दे रहे थे। फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के रूप में ड्यूटी करने वाले 1394 चिकित्सकों के आकस्मिक निधन हो जाने पर देश के कई सामाजिक संगठनों ने गहरी संवेदनायें व्यक्त कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अपिर्त की है।

(Visited 321 times, 1 visits today)

Check Also

विपक्ष द्वारा राजनैतिक रस्सा-कस्सी की डील

संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर चर्चा दीप्ति शर्मा संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक …

error: Content is protected !!